दो हजार लोगों को रोजाना दो समय का खाना घर-घर पहुंचा रहा निरंकारी मिशन

संत निरंकारी भवन का दौरा करते नगर निगम मेयर मदन चौहान

– मेयर ने संत निरंकारी भवन में बने सेल्टर होम का किया दौरा, जाना मजदूरों का हाल
– मजदूरों को स्वस्थ रहने के लिए कराया जा रहा योग व मनोरंजन के लिए दिखाई जा रही रामायण

यमुनानगर। संत निरंकारी मिशन की ब्रांच यमुनानगर द्वारा प्रतिदिन लगभग 2000 व्यक्तियों को दोनो समय का खाना सेवादल सदस्यों व रेडक्रास के माध्यम से घर-घर पहुंचाया जा रहा है। जिसमें हर रोज चावल-दाल, रोटी-सब्जी बदल बदल कर दी जा रही है। खाना बनाते समय व पैकिंग करते समय सफाई व्यवस्था व सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसमें यमुनानगर साध संगत द्वारा भी हर रोज लगभग 4000 रोटियां घर-घर से बनाकर निरंकारी भवन पैकिंग के लिए पहुंचाई जा रही है। जहां 93 प्रवासी मजदूर ठहरे हुए है। यहां इन्हें हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है। मजदूरों के स्वास्थ्य के लिए जहां रोजाना उन्हें योग करवाएं जा रहे हैं, वहीं मनोरंजन के लिए एलईडी स्क्रीन पर रामायण व अन्य धार्मिक कार्यक्रम दिखाएं जा रहे हैं। मिशन के अनुयायियों की ओर से यह सेवा लगातार जारी है
कोरोना कोविड-19 के तहत लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रवासी श्रमिकों के लिए बनाए गए सेल्टर होम संत निरंकारी सत्संग भवन का नगर निगम मेयर मदन चौहान, पार्षद राम आसरे व अन्य ने दौरा किया।

yamunanagar_hulchul_langar_mayor_help 2
संत निरंकारी भवन में ठहरे मजदूरों का हाल पूछते मेयर मदन चौहान

निरंकारी भवन पहुंचने पर सबसे पहले सेवादल सदस्यों द्वारा उनके उनके व उनके साथ आए सदस्यों के हाथ सेनिटाइजर से धुलवाएं। इसके बाद उन्होंने भवन में ठहरे प्रवासी मजदूरों को दिए जा रहे खाने व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने भवन के अंदर आराम कर रहे मजदूरों का हाल जाना और उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि संत निरंकारी सत्संग भवन में बनाए गए सेल्टर होम में ठहरे प्रवासी श्रमिकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इस सेल्टर होम में 93 प्रवासी श्रमिक ठहरे हुए हैं जिनमें से 90 पुरूष, 2 महिलाएं व एक बच्चा शामिल हैं। इस सेल्टर होम में ठहराएं गए प्रवासी मजदूरों की रहने, चाय, भोजन व अन्य हर जरूरत को पूरा किया जा रहा है। सबसे खास बात यहां पर सोशल डिस्टेंस व सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा हुआ है। सभी को पर्याप्त सेनिटाइजर, मास्क, बिस्तरें व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है और हर प्रकार से सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ-साथ किसी को भी किसी चीज की कमी यहां नहीं रहने दी जा रही है। निरीक्षण के बाद मेयर चौहान ने संत निरंकारी मिशन की सराहना की।

yamunanagar_hulchul_langar_mayor_help 3
संत निरंकारी भवन में ठहरे मजदूरों का हाल पूछते मेयर मदन चौहान

योग से स्वस्थ्य रहने के टिप्स, व धार्मिक कार्यक्रमों से ले रहे आध्यात्मिक ज्ञानः संत निरंकारी भवन में ठहरे मजदूरों को रोजाना योग कराया जा रहा है। जहां मजदूर स्वस्थ रहने के टिप्स व नए नए योग सीख रहे है। मिशन के अनुयायियों द्वारा इन मजदूरों को जहां हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है, वहीं उन्हें योगासन करवाया जा रहा है। मिशन की ओर से भवन के हाल में मजदूरों के मनोरंजन के एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। जहां पर मजदूरों को रामायण व अन्य धार्मिक व अध्यात्मिक कार्यक्रम दिखाएं जा रहे है। जिससे मजदूरों के आध्यात्मिक ज्ञापन में बढोतरी हो।

Previous articleशिक्षा मंत्री कंवरपाल किया राहत कार्यों का निरीक्षण
Next articleअपील : हनुमान जन्‍मोत्‍सव 8 अप्रैल को