40 की उम्र के बाद साल में एक बाद जरूर करवाएं अपने हार्ट की जांच

हार्ट स्पेशलिस्ट डाक्टर्स ने बताए हार्ट को सुरक्षित रखने के उपाय
यमुनानगर। हर व्यक्ति को 40 की उम्र के बाद साल में एक बाद अपने हार्ट की जांच करवानी चाहिए। इससे ह्दय रोग से काफी हद तक बचा जा सकता है। यदि समय रहते पता चल जाए कि हमारे हार्ट की क्या स्थिति है तो होने वाले हार्ट अटैक से बचा जा सकता है। इस समय मैडिकल साइंब बहुत तरक्की कर चुका है। कई प्रकार के नए संसाधन आ गए हैं जिससे हार्ट को ठीक किया जा सकता है। मगर समय से पता लगना भी जरूरी है। यह शब्द मुलाना मैडिकल कॉलेज से आए हार्ट स्पेशलिस्ट डाक्टर मनप्रीत सिंह कोहली, डाक्टर मंदीप सलूजा व डाक्टर दविंद्र देशमुख ने कहे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को हार्ट के प्रति सचेत रहना चाहिए। क्योंकि हार्ट की बिमारी का समय से पता नहीं चल पाता और एकदम से हार्ट अटैक का खतारा बना रहता है इसलिए हमें कम से कम 40 वर्ष की उम्र के बाद ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
व्ययाम जरूर करें:
डाक्टर मनप्रीत सिंह कोहली ने बताया कि हर व्यक्ति को कम से कम आधा घंटा सुबह शाम हल्का व्ययाम जरूर करना चाहिए। साथ ही धुम्रपान नहीं करना चाहिए। तला हुआ खाना बंद करना चाहिए। भोजन में वसा कम से कम लें। शुगर वाले मरीज को ज्यादा खतरा रहता है इसलिए उसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए।
धड़कते दिल का भी हुआ ओपरेशन:
डाक्टर मंदीप सलूजा ने बताया कि यदि किसी की ओपन हार्ट सर्जरी होती थी तो उसका दिल पहले मशनी में लगाया जाता था। उसके बाद उसे ठीक किया जाता था। मगर अब नई तकनीक के सहारे दिल को वहीं पर धड़कने दिया जाता है और उसे ठीक कर दिया जाता है इसकी सहायता से समय भी कम लगता है और गलती के चांस भी कम रहते हैं।
नीमा का रहेगा सयहोग:
नीमा(नेश्नल इंटीग्रेटेड मैडिकल एसोसिएशन) के प्रधान डाक्टर महेश शर्मा व सचिव डाक्टर रमेश चौहान ने बताया कि नीमा के डाक्टर लोगों को जागरूक करने में पूरी मदद करेंगे यदि हमारे पास इस प्रकार का कोई भी मरीज आता है तो उसे स्पेशलिस्ट डाक्टर्स द्वारा बताए गई बातों पर ध्यान देने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि हार्ट की बिमारी में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। यदि समय से ध्यान दिया जाए तो इससे बचा जा सकता है। इस मौके पर डाक्टर विवेक गुप्ता, डाक्टर प्रवीण छाबड़ा, डाक्टर दिनेश सैनी, डाक्टर अनिल गौतम, डाक्टर विपन मनोचा सहित सभी डाक्टर्स मौजूद रहे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

 

Previous articleपाकिस्तान में स्थित पवित्र गुरूद्वारों की यात्रा पर जाने के इच्छुक 17 अगस्त तक जमा करें आवेदन
Next articleहरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल यमुना नगर के नए पदाधिकारियों की सूची जारी