कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हमें खुद को भी होना होगा जागरूक – पुरुषोत्तम

Purshottam Dass Sharma haryana brahmin parisangh yamunanagar hulchul

यमुनानगर। कोरोना महामारी संकट के समय इस वायरस पर काबू पाने के लिए हम सभी को सरकार की गाईडलाईन्सब की पालना करनी चाहिए तथा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हमें खुद को भी जागरूक होना होगा, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह कहना है परिसंघ के संस्थापक पुरुषोत्तम दास शर्मा का।
श्री शर्मा ने कहा है कि इस दिन हमें कोरोना संकट की घड़ी में लोगों की सेवा करने में जुटे डाक्टकर्स, सफाई कर्मचारी, प्रशासन व पुलिस सहित उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए जो हमारे लिए अपनी जिंदगी दाव पर लगाकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंदने कहा कि वह इस महामारी से बचाव और विश्वन शांति के लिए वह निरंतर बजरंग बाण का जाप कर रहे हैं और लोगों से भी अपने घरों में रहकर अपने आराध्योंन का ध्या न करने की अपील है।

Previous articleजिले से दूसरे प्रदेशों में और जिले में दूसरे प्रदेशों के फसे हुए नागरिकों बारे रजिस्ट्रेशन
Next articleआईटीआई के नजदीक मार्डन कालोनी व दुर्गा गार्डन छोटी लाईन जगाधरी को कंटेनमैंट जोन बनाकर किया सील