यमुनानगर। कोरोना महामारी संकट के समय इस वायरस पर काबू पाने के लिए हम सभी को सरकार की गाईडलाईन्सब की पालना करनी चाहिए तथा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हमें खुद को भी जागरूक होना होगा, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह कहना है परिसंघ के संस्थापक पुरुषोत्तम दास शर्मा का।
श्री शर्मा ने कहा है कि इस दिन हमें कोरोना संकट की घड़ी में लोगों की सेवा करने में जुटे डाक्टकर्स, सफाई कर्मचारी, प्रशासन व पुलिस सहित उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए जो हमारे लिए अपनी जिंदगी दाव पर लगाकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंदने कहा कि वह इस महामारी से बचाव और विश्वन शांति के लिए वह निरंतर बजरंग बाण का जाप कर रहे हैं और लोगों से भी अपने घरों में रहकर अपने आराध्योंन का ध्या न करने की अपील है।