आज डाक्टर और सफाई कर्मचारी भगवान का ही रूप हैं : पुरुषोत्तम दास शर्मा

यमुनानगर। इस समय देश में कार्यरत्त डाक्टर और सफाई कर्मचारी भगवान का ही रूप हैं। वे अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा कर रहे हैं। भगवान परशुराम जी उन सभी को और देश को इस कोरोना वायरस से मुक्ति पाने की शक्ति दें। यह कहना है हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ के संस्थापक श्री पुरुषोत्तम दास शर्मा का। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कहानुसार हम सभी को आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए तेल या घी के दीये या मोमबत्ती जलानी चाहिए। इससे एक तो वातावरण में सकारात्मक भाव पैदा होंगे और दूसरे आपसे में एकता व भाईचारे में बढ़ौतरी होगी। उन्होंने कहा कि हमें दीया या मोमबत्ती जलाने से पहले बस इस बात का ध्या न रखना है कि हमारे हाथों में सेनिटाईजर न लगा हो, क्योंकि यह बहुत जल्दी आग पकड़ लेता है। उन्होंने कहा आज रात के 9 मिनट हमें प्रकाश पर्व के रूप में मनाने चाहिए ताकि हर दिल में उत्साह व उमंग पैदा हो। इसके साथ-साथ हम सभी को सरकार के निर्देश मानने चाहिए ताकि हम सभी और हमारे आसपास सभी सुरक्षित रह सकें।

Previous articleडॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को नि:शुल्क बोर्डिंग और ठहरने की सुविधा
Next articleशिक्षा मंत्री कंवरपाल किया राहत कार्यों का निरीक्षण