यमुनानगर। हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज जगाधरी में नए सत्र का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सभी नए छात्रों व उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया गया तत्पश्चात अभिभावकों व छात्रों के लिए अभिविन्यास (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रिंसीपल डा. कुलदीप सिंह ने सभी अभिभावकों व छात्रों का स्वागत किया एवं कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों का परिचय करवाया। उन्होंने कॉलेज के सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा एवं उन्होंने छात्रों के अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह भी अपने बच्चों की प्रगति के बारे में संबधित विभाग के अध्यापकों से सम्पर्क बनाए रखें। उन्होंने शैक्षिक से सम्बधित जानकारी दी जो कि सत्र के दौरान छात्रों को अपनानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को अपनी पढाई के साथ साथ अपने चहुमुंखी विकास पर भी ध्यान देना चाहिए तभी वे एक सम्पूर्ण इंजीनियर बन पाएंगे व अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से यह भी अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से कक्षाएं लगाने एवं पढाई के अलावा कॉलेज की अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
इसके उपरांत रजिस्ट्रार फाईनैंस मैडम प्रतिभा ने छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी। इसके उपरांत कॉलेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमैंट ऑफिसर ने छात्रों को शुभकानाएं दी और उन्हें प्लेसमैंट से सम्बधित जानकारी दी। उन्होंने आजकल की प्रमुख कम्पनियों की मुख्य योग्यताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कॉलेज द्वारा कम्पनियों में प्लेसमैंट के लिए ट्रेनिंग व व्यक्तिगत विकास की विशेष कक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिसमें सभी छात्रों को भाग लेना चाहिए। अंत में सभी छात्रों को उनके टीचर्स कॉओर्डिनेटर से अवगत करवाया गया और उन्हें उनकी कक्षाओं में भेजा गया।