Chandigarh : MBBS छात्रों की मेडिकल फीस में बढ़ोतरी : मनोहर लाल

Haryana Chief Minister Manohar Lal, #YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Haryana, Manohar Lal,

हरियाणा हलचल। एमबीबीएस छात्रों की मेडिकल फीस की बढ़ोतरी के सवाल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि फीस में मामूली बढ़ोतरी की गई है। पिछले काफी सालों से इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। दूसरे राज्यों की तुलना में हरियाणा में मेडिकल फीस अब भी काफी कम है।

दस लाख के बॉंड भरवाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इसलिए शामिल किया गया है ताकि छात्र एमबीबीएस करने के बाद प्रदेश में नौकरी कर सके और अपनी सेवाएं प्रदेश के नागरिकों के लिए दें। छात्रों का रूझान प्रदेश में नौकरी करने की ओर बढ़ाने के लिए बॉंड भरवाने की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसान आंदोलन बेअसर है। तीनों कृषि कानून किसानों के हक में है। कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रही थी। कांग्रेस का चेहरा विधानसभा सत्र में बेनकाब हो चुका है। प्रदेश के लोगों ने देखा कि कांग्रेस इस पर सस्ती राजनीति कर रही थी। विधानसभा में चर्चा में भाग न लेकर कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में यह जरूरी है कि पहले चर्चा हो और उसके बाद ही वोटिंग होती है।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बिहार के नतीजों और एग्जिट पोल का हरियाणा की राजनीति के परिदृश्य में कोई महत्व नहीं है।

सोनीपत में जहरीली शराब पीकर मृत्यु होने की घटना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक और कानूनी स्तर पर सही नहीं है। प्रदेश सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर के भी आदेश दिए है।

मरने वालों के परिजनों को राहत राशि की घोषणा भी सरकार की ओर से की गई है। शराब की अवैध बिक्री में शामिल पाए जाने वाले दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डेरा चीफ की पैरोल मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल मैनुअल के तहत सनराइज से सनसेट तक पैरोल देने के विशेषाधिकार स्थानीय जेल प्रशासन को होता है। उसमें सुरक्षा से संबंधित मामले भी संबंधित जिला प्रशासन द्वारा उठाए जाते हैं। नियमानुसार ही इसमें पैरोल दी गई है।

Previous articleChandigarh : दिवाली पर 2 घंटे पटाखे बेचने व बजाने की छूट : सीएम
Next articleघर से बाइक लेकर निकला युवक नहीं लौटा वापिस