हैप्‍पी मदर्स डे – क्यों और कब मनाया जाता है मदर्स डे

Yamunanagar Hulchul यमुनानगर हलचल

यमुनानगर। मदर्स डे की तिथि को लेकर दुनियाभर में हमेशा ही मतभेद रहा है. मदर्स डे बोलीविया में 27 मई को मनाया जाता है. इसकी वजह 27 मई, 1812 की क्रांति है, जिसमें स्पेन की सेना ने बॉलीविन महिलाओं की नृसंश हत्या कर दी थी, जो आजादी के लिए लड़ रही थीं. उन महिलाओं के सम्मान में 27 मई को ‘मदर्स डे’  मनाया जाता है. वहीं, ग्रीस के लोग अपनी मां के प्रति स्नेह और सम्मान के लिए इस पर्व को हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाते हैं. भारत में भी इसी तिथि को मदर्स डे मनाया जाता है।

Previous articleवर्करज व सरकार एक ही परिवार के सदस्य, सभी को मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाना होगा : मुख्यमंत्री
Next articleयमुनानगर में भारी वर्षा व आंधी तूफान