यमुनानगर। श्री हनुमान मंदिर रामपुरा कालोनी में श्री हनुमान जी का जन्म उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने नाच गाकर जन्मदिन को उत्साह के साथ मनाया। बाद में भंडारे का भी आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी केवल कृष्ण खरबंदा उपस्थित हुए।
जन्म उत्सव को लेकर मंदिर सजाया संवारा गया था। जिसमें सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना आरंभ हो गया था। श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की। मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। गीता मंदिर संकीर्तन मंडली जगाधरी के सदस्यों ने अपने भजनों केे माध्यम से हनुमान जी का गुणगान किया। भजनों पर श्रद्धालु इतने मग्न हुए कि झूमने पर मजबूर हो गए। उन्होंने श्रद्धालुओं को हनुमान जन्म उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हनुमान जी की जयंति नहीं मनाई जाती बल्कि उसे जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। हनुमान जी का सिमरन करने से जहां मन की मुराद पूरी होती है वहीं कष्टों से छुटकारा मिलता है। मंदिर के पुजारी शारदा मिश्रा ने कहा कि हनुमान जी ऐसे देवता है जिनका नाम मात्र लेने से हर परेशानी से छुटकारा मिल जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए ताकि पश्चिमी स यता के बढ़ते प्रभाव को रोका जाए और भारतीय संस्कृति दिन प्रतिदिन ओर उन्नति करे। मौके पर मु यातिथि ने भजन मंडली क सदस्यों को स मानित किया। इस अवसर पर श्याम सुंदर सपरा, अश्वनी कालिया, राकेश शर्मा, रोशन लाल, सोहन लाल, अनिल लांबा, अमित, सुरेंद मग्गो, सुंदर लाल व देवेंद्र मेहता आदि मौजूद थे।