Yamunanagar Hulchul : गुरु नानक खालसा कॉलेज मे कोरोना नियमों तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शोध एवं प्रकाशन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर विषय के प्रसिद्ध विद्वान और बिजिनेस प्रेस इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. संजीव सेठ ने उपस्थित शिक्षकों को बताया कि भारत सहित दुनिया के सभी शैक्षणिक क्षेत्रों मे आज गुणवत्ता पूर्ण शोध और जनहित मे उसके प्रकाशन को बहुत ज्यादा महत्व दिया जा रहा है।
शोध के आधार पर ही सरकारें और और नियामक संस्थान नीतियों और योजनाओं का निर्माण करने मे सक्षम होती हैं । यह शोध कार्य किसी भी समाज व राष्ट्र की सटीक और चहुंमुखी विकास और प्रगति का आधार बनते हैं। उन्होंने बताया कि यही कारण है कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भी सभी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों से लगातार शोध व उनके प्रकाशन की अपेक्षा करते हुए बार-बार आग्रह कर रहे हैं । डॉ सेठ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि गुरु नानक खालसा कॉलेज के सभी शिक्षक शोध और प्रकाशन की दिशा मे उत्साह जनक रुचि दिखाते हुए लगातार आगे बढ रहे हैं।
Social Handles of Yamunanagar Hulchul are :Youtube|Facebook|Twitter