गुन्दियानी के नगर खेडा मन्दिर में मूर्ति स्थापना के बाद निकाली शोभायात्रा

यमुनानगर (सरस्वती नगर) । गांव गुन्दियानी के नगर खेडा मन्दिर में भगवान शिव-पार्वती, शिवलिग, नन्दी की मुर्ति स्थापना समारोह धूमधाम से मनाया गया। देवलाचार्य प राजबीर सह देवलाचार्य संजय शर्मा गुन्दियाना, पण्डित हर्ष शर्मा, प नितिन शर्मा द्वारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चरण के उपरांत शिव-पार्वती, शिवलिग, नन्दी की मुर्तियो में मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा की गई। उसके बाद गांव में महिलाओ द्वारा शिव-पार्वती, शिवलिग नन्दी की मुर्तियो के साथ-साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 31 महिलाओ ने भाग लिया। शोभायात्रा गांव के नगर खेडा मन्दिर परिसर शुरू होकर विभिन्न गली मौहल्लो से होती हुई वापिस नगर खेडा मन्दिर में सम्पन्न हुई। नगर खेडा मन्दिर में पूजा अर्चना कर शिव-पार्वती, शिवलिग, नन्दी की मुर्तियो की स्थापना की गई।  शोभायात्रा का जगह-जगह पर फुलमालाओ के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर चौ जसमेर सिह, चौ चुहड सिह, चौ रोहताश, चौ सतपाल, बलजिन्द्र नम्बरदार, चौ हॉकम सिह, जसबीर सिह, यशपाल सिह, कुलदीप सिह, परमाल सिह, राजकुमार, र्कमबीर, बलवान सिह, बलराज सिह, हरपाल सिह, जय कुमार, विकास कुमार आदि गांववासीयो ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

4 Attachments

Previous articleकबीर ने पाखंड व अंधविश्वास का विरोध कर ईश्वर की पूजा करने का दिया संदेश
Next articleगढी गौसाई में हुआ मासिक सत्संग