यमुनानगर। महिला एवं बाल विकास विभाग के बेटी बचाओ-बेटी पढाओं सम्मान समारोह और बेटियों की लोहड़ी समारोह में विधान सभा स्पीकर कवंर पाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त गिरीश अरोरा ने की। कार्यक्रम की शुरूआत महिलाओं ने स्कूटी रैली प्रचार यात्रा निकाल कर बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का संदेश दिया और इस रैली को उपायुक्त गिरीश अरोरा झण्डी देकर रवाना किया। लिंगानुपात बढ़ाने के लिए प्रयास करने वाले गांवों के सरपंचों को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से हरियाणा विधान सभा स्पीकर कंवर पाल ने सम्मान समारोह में सम्मानित किया। जिले के 22 गांव जिनमे लिंगानुपात वर्ष 2018 में सबसे अधिक रहा उन गांव के सरपंच और सुपरवाइजर आँगनवाड़ी वर्कर को उन्होंने इस सराहनीय प्रयास के लिए विधान सभा स्पीकर ने बधाई दी और कहा की अगर सभी इस प्रकार से जागरूक होंगे तो निश्चित ही एक दिन कोई भी बेटी जन्म से पहले नहीं मारी जाएगी और हर बेटी शिक्षित होगी। उन्होंने सम्मान समारोह के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सरिता चौहान को भी बधाई देते हुए कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के लिए विभाग के सरहानीय कार्य का सकारात्मक परिणाम है कि जिले की लिंगानुपात 826 से बढ़ कर 925 हो गया है । बेटी बचाओ-बेटी पढाओं सम्मान समारोह एवं लोहड़ी समारोह में विशिष्ठ अतिथि उपायुक्त गिरीश अरोरा ने कहा की बेटियों और महिलाओं का समाज में विशेष स्थान है हम सब की ये नैतिक जिम्मेवारी है कि समाज को इसके लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि आज का ये सम्मान समारोह इसका सकारात्मक परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस तरह का जज्बा ही समाज को एक अच्छी राह की ओर ले जायेगा और एक दिन ऐसा आएगा कि हर बेटी सुरक्षित होगी और समाज शिक्षित होगा । कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास विभाग कार्यालय के प्रांगण में लोहड़ी के आयोजन पर महिलाओं ने गिद्दा और बोलियों के माध्यम से सरकार द्वारा बेटियाँ और महिलाओं के लिए किये जा रहे प्रयासों पर हर्ष जताया। तीन दिन की नवजात की जान बचाने वाले महमूदपुर के सरपंच कर्ण सिंह कम्बोज को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधान सभा स्पीकर कवंर पाल व उपायुक्त गिरीश अरोरा ने अपने कर कमलों से बेटी बचाओ-बेटी पढाओं अभियान में सरहानीय योगदान देने व लिंगानुपात को बढाने तथा कन्या भ्रुण हत्या को रोकने में अपना अहम योगदान देने के लिए कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रादौर की एसडीएम डॉ. पूजा भारती, कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया, शिक्षा विभाग से एपीसी डॉ. धर्मवीर, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सरिता चौहान, सीडीपीओ सीमा प्रसाद, प्रवीण छाबड़ा, रेनू चावला, सामाजिक कार्यकत्र्ता डॉ. इंदु कपूर, रमन सचदेवा, सीमा शर्मा सहित सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर व अन्य विभागो के अधिकारी भी उपस्थित थे।