सरकारी अनाज खरीद मण्डियों द्वारा गेहूं और सरसों की खरीद कल से

logo, Yamunanagar Hulchul Logo, यमुनानगर_हलचल, #YamunanagarHulchul,
यमुनानगर। नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के फैलने के खतरे के मध्यनजर समस्त भारत में लॉकडाउन लागू होने के कारण जिला की सभी मण्डियों में 20 अप्रैल 2020 से सरकारी अनाज खरीद मण्डियों द्वारा गेहूं की खरीद आरम्भ की जानी है। इसके साथ ही सरसों की खरीद भी होगी। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को खरीद प्रभारी, नोडल अधिकारी व ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला में गेहूं खरीद के लिए सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए है व किसी किसान को अपनी गेहूं की फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जिला में गेहंू की खरीद के लिए मुख्य मण्डियां, सब यार्ड, खरीद केन्द्र व अतिरिक्त  खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि अनाज मण्डी जगाधरी, लज्जा राईस मिल अग्रसैन चौक तेजली रोड जगाधरी, गम्भीर राईस एण्ड जनरल मिल बिलासपुर रोड गुलाब नगर जगाधरी, गुप्ता राईस मिल नजदीक अग्रसेन चौक जगाधरी, ओम राईस मिल गुलाब नगर जगाधरी, शिव शंकर राईस मिल पाबनी रोड जगाधरी, शिव ग्राम उद्योग मुसिम्बल, सतनाम राईस मिल बेडथल व लक्कड़ मण्डी मानकपुर जगाधरी, अनाज मण्डी यमुनानगर, रैस्ट एरिया एनएचएआई बाईपास नजदीक गांव औरंगाबाद यमुनानगर, टिंबर मार्केट मंडोली, अनाज मंडी सरस्वती नगर, हरे कृष्णा राइस मिल गांव कलावड़, सदाराम सोमनाथ राइस मिल गांव थाना छप्पर, बाजवा राइस एंड जनरल मिल गांव नगला जगीर, देशराज राइस मिल गांव थाना छप्पर, सरस्वती राइस मील सरस्वती गली सरस्वती नगर, भगवती राइस मिल सरस्वती नगर, जगदंबा राइस मिल सरस्वती नगर, श्री जय गणेश राइस मिल सरस्वती नगर, शिव शक्ति राइस मिल फरीदपुर, महादेव राइस मिल सरस्वती नगर, जय श्री बालाजी राइस मिल लवाना, लक्ष्मी राइस इंडस्ट्री सरस्वती नगर में मण्डियां, सब यार्ड, खरीद केन्द्र व अतिरिक्त  खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि यूनिक राइस मिल फतेहपुर, केके एग्रो फूड्स ऊंचा चंदना, लक्ष्मीनारायण फूड्स भटली, महालक्ष्मी एग्रो फूड  लवाना, तेजली राइस मिल सबीलपुर, वनीला राइस प्राइवेट लिमिटेड थाना छप्पर, अनाज मंडी छछरौली, राधे कृष्णा राइस मिल लेदा रोड छछरौली, गर्ग राइस मिल पौंटा रोड छछरौली, राधे राधे राइस मिल लेदा रोड छछरौली, ओम ट्रेडिंग कंपनी बलाचोर रोड छछरौली, जमीदारा राइस मिल बिलासपुर रोड छछरौली,  दुर्गा राइस मिल  लेदा रोड छछरौली, सिंगला राइस मिल माण्डखेड़ी रोड छछरौली, वरुण राइस मील निकट पावर हाउस छछरौली, शुभ एग्रो फूड लेदा रोड छछरौली, भगवती ट्रेडर्स निकट पावर हाऊस छछरौली, शिव शंकर ट्रेडिंग कंपनी  शेर पुर मोड़ छछरौली, बाजवा एवं भंगु ट्रेडर्स बलाचोर रोड छछरौली, अशोक कुमार नरेश कुमार माण्डखेड़ी रोड छछरौली, बांके बिहारी राइस मिल  शेर पुर मोड़ छछरौली, हरियाणा राइस मिल शेर पुर मोड़ छछरौली, श्री कृष्णा एग्रो फूड्स दादूपुर रोड छछरौली, खरीद केन्द्र खारवन सब यार्ड प्रताप नगर, जगदंबा राइस मिल पोंटा रोड बहादुरपुर, त्रिदेव राइस मिल पोंटा रोड बहादरपुर, शिव शंकर राइस मिल चुहड़पुर, सरस्वती राइस मिल चुहड़पुर, राजधानी एग्रो फूड पोंटा रोड किशनपुरा, लक्ष्मी राइस मिल बिलासपुर रोड प्रताप नगर, शाकुंभरी राइस मिल खदरी रोड प्रताप नगर, जय लक्ष्मी राइस मिल बहादरपुर में मण्डियां, सब यार्ड, खरीद केन्द्र व अतिरिक्त  खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है।
उन्होंने बताया कि अनाज मंडी बिलासपुर, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेल का मैदान डीएसपी कार्यालय के पीछे बिलासपुर, पंचमुखी हनुमान बरसातीया वाला का पार्किंग स्थान, बंसल राइस मिल जगाधरी रोड बिलासपुर, बालाजी राइस एवं जनरल मिल गांव भोगपुर बिलासपुर सढौरा रोड, जेके संस राइस मिल छछरौली रोड बिलासपुर,  पारस राइस एवं जनरल मिल जगाधरी रोड बिलासपुर, मारकंडे राइस मील कपाल मोचन रोड नजदीक बिलासपुर कोर्ट, ओम राइस एवं जनरल मिल छछरौली रोड बिलासपुर, गौरी शंकर राइस मिल गांव भेड़थल, सांगवान राइस मिल गांव भेड़थल, श्री गणेश राइस मिल गांव मखौर, गुरु नानक राइस मील चाहड़वाला, अन्नपूर्णा राइस मिल्स मारवा खुर्द, पीसी एग्रो फूड राइस मिल कपूरी कला, हरे कृष्णा एग्रो राइस मिल नागल मछरौली, केशव एग्रो फूड मलिकपुर बांगर, पार्क एवं व्यामशाला राम खेड़ी, खरीद केंद्र रणजीतपुर, धर्मपाल राइस मिल भगवानपुर नजदीक रणजीत पुर, श्री बालाजी एग्रो फूड राइस मिल रणजीतपुर, गुरुकृपा राइस मिल रामपुर तहसील बिलासपुर, श्री राधे राइस मिल नगली बिलासपुर, अन्नपूर्णा राइस मिल भगवानपुर नजदीक रणजीतपुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला काठगढ,़ राजकीय उच्च विद्यालय काठगढ़, राजकीय उच्च विद्यालय धनौरा में अनाज मण्डियां, सब यार्ड, खरीद केन्द्र व अतिरिक्त  खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि अनाज मंडी सढौरा, हरियाणा राइस एवं जनरल मिल्स नजदीक नई अनाज मंडी सढौरा, अमरनाथ राइस मिल नजदीक अनाज मंडी सढौरा, महाशक्ति राइस एवं जनरल मिल पांडो, जगदंबा राइस एवं जनरल मिल कनिपला, जिंदल एग्रो मिल्स सरावां, हिमालय राइस मिल सरावा, अग्रवाल राइस मिल सरावां, विश्वकर्मा राइस मिल सैदूपुर, सालासर राइस मिल पांडों, गणेश एग्रो फूड्स रतौली, मां वैष्णो राइस मिल सादिकपुर,सनराइज मिल राजपुर, अन्नपूर्णा राइस मिल सभापुर, जमीदारा एग्रो मिल सादिकपुर, सब यार्ड रसूलपुर, राज राइस मिल बकाला, कृष्णा राइस मिल  हवेली, हवेली राइस मिल हवेली, शिवालिक राइस एवं जनरल मिल्स असगरपुर,जगदेव राइस मिल्स असगरपुर, अनाज मंडी रादौर, ओम ट्रेडिंग कंपनी राइस मिल यूनिट रादौर धोलरा रोड  रादौर, राधा कृष्णा इंटरप्राईजिज रादौर धोलरा रोड  रादौर, भोले शंकर राइस मिल बकाना रोड रादौर, सियाराम राइस मिल बापोली रोड रादौर और सब यार्ड गुमथला राव, यमुना राइस एवं जनरल मिल्स गुमथला राव व सब यार्र्ड जठलाना में अनाज मण्डियां, सब यार्ड, खरीद केन्द्र व अतिरिक्त  खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है।
मुकुल कुमार ने आगे बताया कि सभी अनाज मण्डियों, सब यार्ड, खरीद केन्द्र व अतिरिक्त  खरीद केन्द्रों में किसानों, आढ़तियों व मजदूरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, सड़कों व रास्तों की मुरम्मत तथा बिजली का प्रबंध करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए है। इसी प्रकार सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारी तैनात करने और सम्बंधित पुलिस थाना से प्रतिदिन समय-समय पर निरीक्षण हेतू एक-एक राईडर भी नियुक्त की गई है तथा प्रशासन के अधिकारी समय-समय पर गेहूं खरीद केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करेंगें व आवश्यक  प्रबंधों का जायजा लेंगे। उन्होंने स्पष्टï किया कि सभी गेहूं खरीद केन्द्रो पर आवश्यकता अनुसार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
Previous articleगरीब व्यक्तियों के लिए श्री गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला में हुआ भोजन वितरण
Next articleअग्रवाल सभा ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दिए 2 लाख 51 हजार रूपये, शिक्षा मंत्री ने सराहा