यमुनानगर/छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में चल रही चार दिवसीय चिकित्सीय कार्यशाला के अंतिम दिन में सोरल हाइजीन तथा रीप्रोडक्टिव हेल्थ विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर ललित कुमार जैन ने की। महिला प्रकोष्ठ के संयोजक श्रीमती प्रतिभा ने कहा कि मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए छात्राओं को डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए तथा इस समय में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस कार्यक्रम में डॉक्टर सुनीता सरकारी अस्पताल छछरौली मुख्य वक्ता रही। उन्होंने छात्राओं को मेंसूरोल हाइजीन के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने छात्राओं को कहा कि उन्हें मासिक धर्म के दौरान किन किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। अपने वक्तव्य में उन्होंने रीप्रोडक्टिव हेल्थ के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि महावारी के दौरान अत्यधिक दर्द होना व अनिमियता आदि समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर ने छात्राओं की समस्याएं सुनी तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी बताया। छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली साफ-सफाई रखने तथा तनाव मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को कहा कि इस दौरान उन्हें कपड़े का प्रयोग नहीं करना चाहिए। बल्कि हाइजीनिक तरीकों का प्रयोग करना चाहिए ताकि संक्रमण से बचा जा सके। डा सुनीता ने महिला प्रकोष्ठ मंडल व महिला प्रकोष्ठ की समस्त टीम का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायता करती है। इस अवसर पर रेनू कुमारी, कुमारी सीमा, सुजाता रानी, मंजू व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।