राजकीय महाविद्यालय छछरौली में मनाया योग दिवस

यमुनानगर के छछरौली स्थित सरकारी कॉलेज में योग करते विद्यार्थी
यमुनानगर के छछरौली स्थित सरकारी कॉलेज में योग करते विद्यार्थी
यमुनानगर (छछरौली )। अंतर्राष्‍ट्रीय  दिवस के अवसर पर
राजकीय महाविद्यालय, छछरौली परिसर में योग का कार्यक्रम रखा गया ।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डाॅ ललित कुमार जैन की अध्यक्षता में
किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ ललित कुमार जैन ने योग को
भारतीय संस्कृति की ऐसी बहुमूल्य धरोहर बताया जिसके माध्यम से आज
संपूर्ण विश्‍व को स्वस्थ एवं निरोग बनाने में सफलता मिल रही है।
उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से  शरीर, मन और आत्मा के मध्य
संतुलन स्थापित किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक श्रीमती पूनम कांबोज एवं बलिंद्र कांबोज ने राजकीय महाविद्यालय, छछरौली के
सभी स्टाॅफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को योग करवाया व योग के
लाभों से परिचित करवाया। उन्होंने आज की दिनचर्या में योग का
महत्व बताते हुए कहा कि नियमित योग करने वाले व्यक्तियों के लिए योग एक बहुत अच्छा अभ्यास है।  कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन
प्रो अशोकबंसल ने किया। प्रो बलजीत कौर ने सभी का धन्यवाद किया और योग के महत्व के बारे में बताया।

Previous articleखिजराबाद बीडीपीओ कार्यालय में नहीं मिलते अधिकारी व कर्मचारी, ग्रामीण हलकान
Next articleडीएवी गर्ल्‍स कालेज की छात्राओं ने किया योगाभ्यास