हरियाणा हलचल। चंडीगढ़/इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने लॉकडाउन के दौरान शराब घोटाले व अवैध तस्करी और रजिस्ट्री के मामले पर सरकार को घेरा।
उन्होंने अवैध तस्करी को सरकारी की नाकामी करार दिया। यही नहीं उन्होंने लॉकडाउन के दौरान शराब घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। इनेलो नेता ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि कोई भी माफिया सरकार के संरक्षण के बगैर पनप नहीं सकता। आज प्रदेश में शराब माफिया और चिट्टा माफिया को भाजपा सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है और अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि भ्रष्टाचार खत्म हो तो शराब घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा की जाए।
इनेलो नेता ने जमीन की रजिस्ट्री करने के बदले पैसे लेने के मामले पर कहा कि सरकार अपने हिसाब से रजिस्ट्री करने के लिए सरकार के मंत्री तहसीलदारों पर दबाव बना रहे हैं जिस कारण पंचकूला जिले के छह तहसीलदारों को छुट्टी पर भेज दिया है।