यमुनानगर (जगाधरी वर्कशाप)। कैरिज एवं वैगन वर्कशाप जगाधरी को ग्रीन कंपनी रेटिंग सिस्टम के अंर्तगत ग्रीन कंपनी गोल्ड रेटिंग शील्ड प्रदान की गई। यह शील्ड इस वर्कशाप के साथ देश की अन्य 6 रेल कारखाना को भी दी गई है। इस शील्ड को प्राप्त करने के लिए वर्कशाप की तरफ से मुख्य कारखाना प्रबंधक आरके संगर सातवें ग्रीन कंपनी समिट 2018 कार्यक्रम में चेन्नई गए थे। इनके साथ डिप्टीचीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पीएस मीणा व एसएसई अरुण कुमार भी थे। मुख्य कारखाना प्रबंधक ने बताया कि ग्रीन कंपनी रेटिंग सिस्टम का विकास सीआईआई एवं सोहराब जी गोदरेज ग्रीन बिनेस सेंटर हैदराबाद के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। इस शील्ड को प्राप्त करने के लिए वर्कशाप द्वारा उर्जा दक्षता, जल संरक्षण, गैर परांपरिक उर्जा स्रोत का उपयोग, ग्रीन हाउस, गैसों को कम करने उपाय, मैटिरियल संरक्षण एवं उसका पुर्ण चक्रीकरण, कचरा प्रबंधन, ग्रीन सप्लाइ चेन एवं इको फ्रेंडली एनवायरमेंट व इनोवेशन पर ध्यान दिया गया। जिसका यह परिणाम है कि कंपनी ने इस वर्कशाप को गोल्ड शील्ड के लिए चुना। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में रेलवे के तिरूपति, त्रिचनापल्ली, मैसूर, गुंटापल्ली व पटियाला वर्कशाप को भी गोल्ड शील्ड से भी नवाजा गया
ग्रीन रेटिंग के यह है फायदे:
यदि कोई वर्कशाप ग्रीन रेटिंग सिस्टम में होती है तो वहां प्रदूष्रण की मात्रा कम करने के प्रयास किए जाते हैं। वहां यहां ऐसे साधनों का उपयोग किया जाता है कि यहां अधिक से अधिक उर्जा की बचत हो सके और उर्जा का सही उपयोग किया जा सके। जहां यह रेटिंग होती है वहां पर्यावरण संरक्षण पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इसी का परिणाम है कि यदि शहर में तापमान 42 डिग्री रहता है तो वर्कशाप कारखाना में तापमान चार से पांच डिग्री कम रहता है।