GNI में छात्रों को रोज़गार और उधमशीलता की बारीकी सिखाई

यमुनानगर। जी.एन.आई के छात्र रोज़गार और शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अव्वल रहे है। इसी
श्रेष्ठता को गति देते हुए आज बी.टेक और एम.बी.ए के छात्रों के लिए विश्व
विख्यात “ टेक विनीत ” के संस्थापक और सी.इ.ओ श्री विनित भामरे द्वारा छात्रों
द्वारा छात्रों को रोज़गार और उधमशीलता की बारीकी सिखाई गयी | इस एक
दिवसीय “स्टार्ट-अप टॉक फॉर एन्त्रेप्रेंयूर्शिप” का आयोजन जी.एन.आई के प्रांगण में
छात्रों को रोज़गार उन्नमुखी बनाने के साथ –साथ रोज़गार प्रदाता बनाने हेतु किया
गया | श्री विनीत भामरे ने छात्रों को नए उधोग को स्थापित करने में आने वाले
अवसरों और कठिनाइयों के बारे में जागरूक किया| इसमें छात्रों को उद्योग के
लिए प्रशिक्षण प्रदान करने वाले संसथान लोन और वितिय सहायता के लिए
सरकारी और गैर सरकारी एजेंसीज को साथ कम्पनी स्थापना हेतु विधिक और
वाणिज्यिक औप्चरिक्तओ के बारे में गेहेंता से बताया जी.एन.आई के छात्रों को
मार्किट और विक्रेता सम्बंधित व्यहवारिक ज्ञान से भी परिचित करवाया गया
जिसमें इस अवसर का लाभ उठाते हुए बी.टेक और एम.बी.ए के छात्र व छात्राओं
छात्रों की जिज्ञासा को शांत करने हेतु मशीन अपरिष्कृत संसधन और कुशल
कराम्चारियो के समुचित प्रबंधन के बारे में भी बताया| इस अवसर का लाभ उठाते
हुए बी.टेक और एम.बी.ए के छात्रों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर अति उत्साह से
भाग लिया| आज का दौर सिर्फ रोज़गार पाने और सिमित संस्थानों पर निर्भर रहने
का नहीं है बल्कि बदलते हुए समय के साथ वैशविक अवसरों का लाभ उठाने का
है | विश्वपतक पर नए नए विचारों के साथ आते हुए युवा उधमियों ने
अर्थव्यवस्था को नए पंख दिए है|
जी.एन.आई ने भी इसी भाव को आत्मसात
कर अपने छात्रों को भविष्य के अवसरों और चुनोतियों के लिए तैयार करने हेतु
स्वयं रोज़गार के प्रति छात्रों को जागरूक और प्रोत्साहित किया| संस्थान के रोज़गार और शिक्षण से हट कर किये गये ऐसे ही प्रयासों के लिए छात्रों ने भी संस्थान के डीन श्री सचिन चावला जी का धन्यवाद् किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का अनुरोध किया जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने छात्रों को और अधिक मेहनत और लगन के साथ अपने सपनो को साकार करने के लिए प्रेरित किया जिससे वे भी भविष्य में अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।

Previous articleरोड सेफ्टी पर आधारति पोस्टर मेकिंग में महक ने मारी बाजी
Next articleशिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए  शिक्षक महेंद्र सिंह कलेर