शिक्षक हमारे रोल मॉडल: डॉ वरिंद्र गांधी

गुरू नानक गर्ल्स  कॉलेज में मनाया शिक्षक दिवस
यमुनानगर। गुरू नानक गर्ल्स  कॉलेज संतपुरा में  लाइफ  सांईस  (बारबरा क्लब ) , ( टेक विज़न क्लब ) , सोशल वर्क, फाइन आर्टस व कम्युनिकंशन विभाग की ओर से भारत रतन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन  का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्या डॉ. वरिंद्र गांधी द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। इसके बाद सभागार में उपस्थित सभी छात्राओं को शिक्षक दिवस पर लाइफ साइंस पर आधारित डॉक्यूमैंटरी दिखाई गई। इस अवसर पर छात्राओं के लिए डू यू नो  प्रतियोगिता,निबंध लेखन , पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में हिस्सा लेकर छात्राओं ने अपनी प्रतिभा व हुनर को प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्राओं ने टीचर्स के प्रति अपने विचार व्यक्त कर टीचर्स को भावविभोर कर दिया l
वहीं छात्राओं ने टीचर्स के लिए भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व गेम शो का आयोजन किया। जिसमे प्रतिभागी विजेता टीचर्स को पुरस्कृत भी किया गया , जिसमें शिक्षिकाओ ने जोर शोर के साथ  हिस्सा लेकर कार्यक्रम को ओर भी मनोरंजक बना दिया। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कॉलेज प्राचार्या ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जीवन वृत पर प्रकाश  डालते हुए छात्राओं को ज्ञान वर्धक जानकारी दी और कहा कि उन्हे शिक्षक द्वारा बताए गए मार्ग पर ईमानदारी से चलना चाहिए।
ये छात्राएं बनी विेजेता:
डू यू नो प्रतियोगिता में   प्रथम – गुरप्रीत और प्रिया  रही। दुतीय – आयना तथा  तृतीय – समीक्षा रही। वृतचित्र में विनिशा प्रथम, श्रद्धा दुतीय तथा गुरप्रीत  तृतीय रही।

 

 

 

Previous articleब्रह्मदत्त शर्मा  व  सपना सैनी श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान 2018 से सम्मानित
Next articleमहाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट  एंड टेक्नोलॉजी में मनाया शिक्षक दिवस