यमुनानगर। गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज संतपुरा में पुस्तकालय विज्ञान के पितामह डॉ एसआर रंगनाथन का जन्म दिवस पुस्तक प्रदर्शनी लगा कर किया गया ! कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ कॉलेज मैनेजमेंट के जनरल सचिव एमएस साहनी और कॉलेज की प्राचार्य डॉ वरिंदर गाँधी ने किया ! इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ गाँधी ने कहा कि पुस्तकें इंसान की सच्ची मित्र होती हैं जिन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आत्मिक संवाद स्थापित कर सकता है ।
पुस्तक प्रदर्शनी की अयोजिका एवं कॉलेज की पुस्तकालय अध्यक्ष कुलजीत कौर ने जानकारी देता हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में दिल्ली और पटियाला ( पंजाब ) के प्रकाशकों ने प्रत्येक क्षेत्र लगभग 5 हजार पुस्तकों को प्रदर्शित किया जिस का भरपूर लाभ कॉलेज के शिक्षकों के साथ साथ छात्राओं ने भी उठाया और खरीदारी की ! उन्होंने कहा कि पुस्तकों की संख्या बढाने की जगह पुस्तकों की गुणवता का ध्यान रखा जाना जरूरी है ! प्रदर्शनी में उत्साहित छात्रायों का कहना था कि उनकी पसंद की पुस्तके इस पुस्तक प्रदर्शनी में ही उपलब्ध हो गई हैं जो उनका ज्ञानवर्धन बढाने में सहायक सिद्ध होंगी।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com