यमुनानगर (रादौर)। ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल सांगीपुर के बच्चों ने वीरवार को मंदिर व् पार्क का भ्रमण किया। किंडरगार्टन की कोऑर्डिनेटर ज्योति ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की प्री नर्सरी से के जी क्लास के बच्चों को हनुमान मंदिर व् पार्क का भ्रमण कराया गया ताकि बच्चों को अध्यात्म व् वातावरण की जानकारी दी जा सके। उन्होंने बताया कि मंदिर भ्रमण पर मंदिर के पंडित जी द्वारा बच्चों को हनुमान जी की वीरता और सेवा स्वभाव का परिचय देने के उद्देश्य से उनकी पूरी कहानी सुनाई गयी जिससे बच्चों को प्रेरणा मिल सके। पंडित रोशन तिवारी ने बच्चों को हनुमान जी की बचपन की कथा सुनाते हुए कहा कि बचपन में एक बार जब शिशु हनुमान को भूख लगी तो वे उगते हुये सूर्य को फल समझकर उसे पकडऩे आकाश में उडऩे लगे और सूर्य को मुंह में डाल लिया। तब इंद्र ने हनुमानजी पर वज्रायुध से प्रहार किया जिससे वे एक पर्वत पर गिरे और उनकी बायीं ठुड्डी टूट गई। इन्द्र के वज्र से हनुमानजी की ठुड्डी टूट गई थी जिसे संस्कृत में हनु कहा जाता है इसलिये उनको हनुमान का नाम दिया गया। इसके अलावा ये अनेक नामों से प्रसिद्ध है जैसे बजरंग बली, मारुति, अंजनि सुत, पवनपुत्र, संकटमोचन, केसरीनन्दन, महावीर, कपीश, शंकर सुवन आदि। पार्क भ्रमण करते समय पार्क के प्रमुख माली जमील ने बच्चों को विभिन्न पौधों और फूलों की जानकारी दी और बच्चों को वातावरण में पौधों के योगदान के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रियंका शर्मा, रश्मि, आशिमा, प्रियंका रहेजा, सोमनाथ, रजनी, मीनू सहित स्कूल का स्टाफ व् बच्चे उपस्थित थे।
4