यमुनानगर। उपायुक्त गिरीश अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 18 जनवरी को यमुनानगर ड्राइव सेफ मैराथन रन फार रोड सेफटी को लेकर जिला के सभी थाना क्षेत्रों में सुबह-शाम प्री मैराथनों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अच्छी-खासी संख्या में महिलाएं, पुरूष भाग लेकर 18 जनवरी की मैराथन में भाग लेने का संकल्प लिया है। श्री अरोरा ने बताया कि थाना बूडिय़ा, थाना खिजराबाद के गांव बाकरवाला से मुजाफतकलां, थाना यमुनानगर के विभिन्न क्षेत्रों में, रादौर थाना के गांव हड़तान, साबिलपुर से नौशहरा, फर्कपुर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर, सफीलपुर, रतुवाला से पीरभोली, आईटीआई यमुनानगर से विष्णुनगर चुंगी तक, थाना सदर के गांव कैत मंडी से महमूदपुर, पीरू वाला से गांव टेहा व अन्य जगहों पर प्री मैराथन दौड़ों का आयोजन किया गया जिसमें नवयुवकों, बच्चों, बुजुर्गो और महिलाओं ने भाग लिया और भरोसा दिलाया कि 18 जनवरी के सड़क सुरक्षा को समर्पित मैराथन को कामयाब बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नही रखेगे। उपायुक्त ने यह भी बताया कि मैराथन को लेकर अनेक प्रकार के आयोजन किए जा रहे है। इसी कड़ी में 16 जनवरी की सुबह से दिन भर अम्बाला-जगाधरी मार्ग पर स्थित पुलिस लाईन जगाधरी में मैराथन एक्सपो का आयोजन किया जाएगा जिसमें हरियाणवी, पंजाबी व अन्य गायकों के द्वारा मन को छू लेने वाले और मैराथन में भाग लेने की प्रेरणा देने वाले गीत प्रस्तुत किए जाएंगे साथ ही 13 अलग-अलग थाना क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी मैराथन एक्सपो में भाग लेकर 18 जनवरी की मैराथन को सफल बनाने का भरोसा दिलाएगें। वहीं दूसरी ओर यमुनानगर जिला के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि 16 जनवरी को पुलिस लाईन जगाधरी में आयोजित मैराथन एक्सपों में भाग लेने वाले सभी धावकों को चैस्ट नम्बर दिए जाएगें, यदि व्यक्तिगत रूप से भी कोई व्यक्ति मैराथन में भाग लेना चाहेगा तो उसे भी चैस्ट नम्बर आबंटित किया जाएगा। एक्सपो के दौरान पत्रकारों को परिचय पत्र दिए जाएगें ताकि प्रिंट और इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया के साथियों को यमुनानगर सड़क सुरक्षा 2019 के भव्य आयोजन को कवर करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े साथ ही मीडिया के सभी साथियों को हर प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। 18 जनवरी की मैराथन के नोडल अधिकारी एवं बिलासपुर के डीएसपी आशीष चौधरी ने इस बारे और जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन एक्सपो के दौरान अनेक प्रकार का सहयोग व सेवा करने वाले स्वयं सेवकों, आयोजना समिति के सदस्यों एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों को भी परिचय पत्र दिए जाएगें। मैराथन एक्सपों के दौरान खेल सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिनमें टी-शर्ट, जूते, जुराब, ट्रैकसूट व अन्य खेल से सम्बंधित सामग्री के स्टॅाल लगाए जाएगे। इन सामानों को एक्सपो में आने वाले लोग मैराथन की दृष्टिï से खरीद भी सकते है।
Home जिले के समाचार उपायुक्त गिरीश अरोरा ने बताया,थाना क्षेत्रों में सुबह-शाम प्री मैराथनों का किया...