रैड क्रॉस सोसायटी द्वारा पांच दिवसीय जिला स्तरीय जेआरसी शिविर डे बोर्डिंग का किया आयोजन

यमुनानगर। रैड क्रॉस सोसायटी यमुनानगर द्वारा पांच दिवसीय जिला स्तरीय जे0आर0सी0 शिविर-डे बोर्डिंग (जुनिर्यस लड़के एवं लड़कियों) का आयोजन 17 से 21 दिसम्बर 2018 तक एस0डी0वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जगाधरी में शिक्षा विभाग, यमुनानगर के साथ मिलकर किया जा रहा है। इस शिविर में जिला के 20 विद्यालयों से लगभग 80 विद्यार्थी अपने अध्यापकगण सहित भागीदारी दे रहे हैं। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास समिति के प्रधान गिरीश अरोरा ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्जवलित करके किया गया।  उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास समिति के प्रधान गिरीश अरोरा ने कहा कि इन शिविरों का उदेश्य जिला रैडक्रास समिति यमुनानगर की कार्यप्रणाली का विस्तार करना एंव विद्यार्थियों का सर्वागिण विकास करना है। यह शिविर भारतीय रैड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ के दिशा निर्देशों के अनुसार लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 दिवसीय जिला स्तरीय शिविर में सभी प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों के सम्बन्ध में विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज के इस वैज्ञानिक युग में इस तरह के शिविरों का आयोजन विद्यार्थियों के लिए आयोजित करना अति आवश्यक है, क्योंकि इस प्रकार के शिविरो के माध्यम से ही उन्हें एक स्वस्थ एवं स्वच्छ स्वयंसेवक एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में तैयार किया जा सकता है। इन्हीं शिविरो के माध्यम से ही अधिक से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को जिला रैडक्रास समिति यमुनानगर के साथ जोड़ा जा सकता है और उन्हीं के माध्यम से रैडक्रास की कल्याणकारी गतिविधियों एंव समाज में रैडक्रास की भागीदारी के बारे जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है। उपायुक्त श्री अरोरा द्वारा इसी कड़ी में बताया गया कि इस 5 दिवसीय शिविर के दौरान विशेषज्ञों द्वारा जिन विषयों पर चर्चा की जानी हैं उनमें रैडक्रास के इतिहास, रैड क्रास की सदस्यता एवं सदस्यों की भागीदारी, प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण, रैडक्रास चिन्ह-का प्रयोग एवं दुरूपयोग, नशाखोरी, स्वैच्छिक रक्तदान सेवाऐं,अंग दान एवं मृत्यु उपरांत शरीर दान, योगा मैडिटेशन, स्वच्छता अभियान, युवाओं के साथ मोबाईल एवं उसका उनके जीवन पर प्रभाव, नारी सशक्तिकरण, बेटी-बचाओ बेटी-पढाओ, बैलेेंस डाईट, शुद्व पेयजल, छूआ-छूत की बीमारियां एवं उनसे बचने के उपाय, आंख, नाक एवं गले की देखभाल, प्रर्यावरण व प्रदूषण, एच.आई.वी.-हैपेटाईटस बी एंड सी, एड्स-पर्सनल हाईजिन आदि।  इस शिविर के दौरान सभी प्रतिभागियों के स्वास्थ्य की जांच, आंखों व दांतों की जांच के साथ-साथ सभी के हिमोग्लोबीन(एच.बी.)की जांच भी की जाएगी।  कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले एस.डी.वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश गर्ग द्वारा उपायुक्त महोदय के पधारने पर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ-साथ रैडक्रास सचिव रणदीप सिंह ने उपायुक्त महोदय का शिविर में पधारने पर धन्यवाद किया एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया एवं रैडक्रास की विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों से अवगत करवाया।  इस अवसर पर एसडी शिक्षण संस्थाओं के प्रधान नंद लाल गर्ग व अन्य अधिकारी आनंद स्वरूप गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, सुदेश कुमार गर्ग, प्रधानाचार्य एसडी पब्लिक स्कूल ऊषा शर्मा, मुख्यध्यापिका अनु धवन, प्रधानाचार्य एसडी माडल स्कूल प्रवीण दीवान, डॉ. शैली गुप्ता, अनिका मनोचा, रैड क्रास के पैट्रन सदस्य प्रिंस शर्मा, आजीवन सदस्य डा0के.आर.भारद्वाज, डॉ. इंदु कपूर, सुनीता गुप्ता जिला प्रशिक्षण अधिकारी, शीशपाल सिंह कार्यक्रम अधिकारी, जसबीर सिंह लेखाकार, अंकित काम्बोज काउंसलर, शबनम प्रोजैक्ट मैनेजर एंव राजबीर सिंह प्रभारी जे.आर.सी. के साथ-साथ एस.डी.वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ-साथ मैनेजमैंट के सदस्य भी उपस्थित थे। अंत में सह धन्यवाद कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।
Previous articleजिला कैरमबोर्ड एसोशिएशन का गठन ,डॉ. विजय दहिया बने अध्‍यक्ष
Next articleवरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ,मिसेज वर्ल्‍ड मंदीप कौर के घर पहुंचे बधाई देने