हरियाणा वाल्मीकि महासभा ने किया गांव घिलौर माजरी की शाखा का गठन

रादौर में नवनियुक्त पदाधिकारियों को फुलमालाएं पहनाकर सम्मानित करते ब्लॉक प्रधान कर्मवीर पोटली। 
रादौर में नवनियुक्त पदाधिकारियों को फुलमालाएं पहनाकर सम्मानित करते ब्लॉक प्रधान कर्मवीर पोटली। 
यमुनानगर (रादौर)। गांव घिलौर माजरी में हरियाणा वाल्मीकि महासभा की ओर से रविवार को समाज की एक बैठक का आयोजन करवाया गया। बैठक की जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान कर्मवीर पोटली ने की। इस अवसर पर गांव घिलौर माजरी की शाखा का गठन किया गया। जिसमें शाखा प्रधान साहबसिंह को नियुक्त किया गया। जसवंतसिंह को उपप्रधान, संदीप कुमार को सचिव, राजेश कुमार सहसचिव, सन्नी को कोषाध्यक्ष, अमित कुमार को मीडिया प्रभारी, इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान कर्मवीर पोटली ने कहा कि अगर हमें अपन समाज को आगे बढाना है हमें अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढाना होगा। जब हमारे बच्चे शिक्षित होंगे तभी हमारा समाज आगे बढेगा। उन्होंने कहा वालमीकि समाज की राजनीति में भी बढचढ कर भाग लेना चाहिए। अगर उनकी राजनीति में पकड होगी तभी वह अपने समाज का संपूर्ण विकास कर सकेंगे। इस अवसर पर नवनियुक्त शाखा के सदस्यों को फुलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मनोज नाहरपुर, कमल पोटली, कर्मसिंह खुर्दबन, सुमित, रिंकू, जगदीश आदि उपस्थित रहे।
.
Previous articleस्वास्थ्य विभाग की जन जागरूकता रथ यात्रा पहुंची रादौर
Next articleरादौर के युवा आज भी बेरोजगारी की झेल रहे हैं मार : नरेशलाल कांबोज