घनश्यामदास मनचंदा बने पैशनर्स वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान

रादौर। पैशनर्स वैल्फेयर सोसायटी रादौर की मासिक बैठक का आयोजन शहीद उधमसिंह धर्मशाला में किया गया। बैठक में सोसायटी की ओर से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी के गठन पर प्रेमचंद गुप्ता व ओमप्रकाश बडशामी चुनाव प्रेषक के तौर पर मौजूद थे। सर्वसम्मति से गठित हुई कार्यकारिणी में घनश्यामदास मनचंदा को प्रधान नियुक्त किया गया। बलजीत रोहिला सचिव, सुशील शांडिल्य चेयरमैन, राजपाल चमरोडी ओर्गेनाईजर, ओमप्रकाश बडशामी वरिष्ठ उपप्रधान, अमृतलाल बुबका को कोषाध्यक्ष, मास्टर मोलुराम मंधार को सलाहकार नियुक्त किया गया। नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बैठक में शपथ दिलवाकर कार्यभार सौंपा गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान घनश्यामदास मनचंदा ने बताया कि नई कार्यकारिणी अपने अधिकारों व मांगों के लिए संघर्ष करती रहेगी। उनकी मांग है कि 65, 70, 75 वर्ष की आयु पर 5,10 व 15 प्रतिशत पैंशन बढौत्तरी की जाए। मैडिकल भत्ता दुगुना किया जाए। फैमिली पैंशन पाने वालों को भी एलटीसी दी जाए। एचआरए  कर्मचारियों की भर्ती की जाए।

Previous articleसांगीपुर के पास फिर से नहर की पटरी टूटने के कगार पर, किसानों की सांसे अटकी
Next articleराज्य मंत्री नायब सैणी ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के लिए दिए 5 लाख