Yamunanagar Hulchul : सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2021 के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत जगाधरी झण्डा चौंक नगर निगम कार्यालय से शोभा यात्रा निकाली गई और इस शोभा यात्रा को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।
शोभा यात्रा की शुरूआत मंत्रो उच्चारण के साथ की गई और जगाधरी झण्डा चौंक नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर पत्थर बाजार, नरेन्द्र बिजली चौंक, खेड़ा बाजार, चौंक बाजार, रेलवे बाजार, बर्तन बाजार, वाल्मीकि बस्ती, रामलीला भवन से मटका चौंक एसडी स्कूल से सीधा हुड्डïा सैक्टर-17 गुरूद्वारा होती हुई गीता महोत्सव स्थल रैड क्रास ग्राउंड सैक्टर-17, हुड्डïा जगाधरी पर सम्पन्न हुई जहां पर जिला के अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत व श्रीमदभगवत गीता जी को श्रद्घा पूर्वक रिसीव किया व गीता जी को नमन किया।
शोभा यात्रा में श्रीमदभगत गीता ग्रंथ की भव्य यात्रा सहित विभिन्न विभागों के साथ-साथ सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की झांकियों के माध्यम से जीवन में गीता के संदेश की उपयोगिता व सामाजिक संदेशों को दर्शाया गया। शोभा यात्रा में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की झांकियों सहित अनेक सरकारी विभागों व संस्थाओं की झांकियां शामिल रही।
झांकियों में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति की दो झाकियां, एक झांकी में श्री गीता जी विराजमान व दूसरी झांकी में राधा-कृष्ण विराजमान, शिक्षा विभाग,समेकित बाल विकास सेवाएं, सुक्ष्म लघु,मध्यम उद्यम केन्द्र, नशा विरोधी आंदोलन अभियान, रैड क्रामस, स्वास्थ्य विभाग, मदर मेरी चैरिटी होम,उद्यान विभाग, आयुष विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, सहज योग ध्यान, महिला एवं बाल विकास विभाग व एसडी मॉडल स्कूल के के विद्यार्थी हाथो गीता जी श£ोकों के बैनर लेकर चल रहे थे। शोभा यात्रा में बैण्ड बाजों ने नगर वासियों का मन मोहा।