गैस क नैक्शन देने के नाम पर लोगों से पैसे एंठते रहे युवक को ग्रामीणों ने पकडा

रादौर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर फर्जी तरीके से गैस क नैक्शन देने के नाम पर लोगों से  पैसे एंठते एक युवक को ग्रामीणों ने रविवार को गांव औरंगाबाद से धर दबौचा। पकडे गए युवक को दामला गैस एंजेसी ेके  मालिक जसविन्द्रसिंह कांबोज ने पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे बरामद  फार्मों को कब्जे में लिया। श्रीबालाजी इंडेन गैस एजेंसी दामला के मालिक जसविन्द्रसिंह कांबोज ने बताया कि रविवार को गांव औरंगाबाद में एक अज्ञात व्यक्ति ग्रामीणों को प्रधानमंत्री  उज्ज्वला योजना के तहत दामला गैस एंजेसी से गैस कनैक्शन दिलवाने के नाम पर उनके फार्म भरने गांव पहुंचा था। अज्ञात व्यक्ति ने ग्रामीणों के फार्म भरकर उनसे 50 रूपए प्रति व्यक्ति पैसे वसूल किए। गांव के कुछ लोगों ने इस बारे उसे फोन करके मामले की जानकारी दी। जिसके बाद वह गांव औरंगाबाद पहुंचा और मामले की जांच की। जांच के बाद पता चला कि अज्ञात व्यक्ति फर्जी फार्म भरकर लोगों से पैसे ऐंठ रहा है। इस प्रकार की शिकायते उनके पास पहले भी आई थी कि गांव रोडछप्पर, टोपराकलां, हडतान, सिंकदरा आदि गांवों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर अज्ञात लोगों द्वारा गैस कनैक्शन दिए जाने के  नाम पर उनसे पैसे ऐंठे गए है।  जिसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति को हिरासत में लिया। ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा लाए गए फार्म व रसीदे भी पुलिस को सौंप दी। इस बारे   थाना सदर प्रभारी इंस्पैक्टर सूनील कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है। जांच के बाद निश्चित तौर पर कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पकडा गया युवक ब्लॉक रादौर के बसंतपुरा गांव का बताया जा रहा है।

Previous articleभाजपा की नीति सबका साथ- सबका विकास की है : बलवंत
Next articleअखिल भारतीय किसान कांग्रेस का संसद घेराव 23 अक्टूबर को