5 लाख की राशि से हुआ जम्मू कॉलोनी स्थित गढ़वाल भवन के प्रथम तल का निर्माण

 * अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया ने की थी राशि अनुदान
यमुनानगर। जम्मू कॉलोनी स्थित गढ़वाल भवन की प्रथम तल का निर्माण १३ अक्टूबर को पूरा किया गया जिसका उद्घाटन सांसद रतन लाल कटारिया द्वारा शनिवार को किया गया। इसके निर्माण के लिए अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया ने एम॰पी॰ फ़ंड से 5 लाख रुपए दिए थे। बहुत समय से गढ़वाल भवन में प्रथम तल के निर्माण की ज़रूरत महसूस की जा रही थी परंतु पिछली किसी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। गढ़वाली समाज के लोग जब यह गुहार लेके अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया के पास पहुँचे तो उन्होंने प्रथम तल के निर्माण के लिए राशि देने का वादा किया और अब इसका निर्माण पूरा हो चुका है। कटारिया ने कहा कि इन 4 सालों में पहली बार आजादी के बाद इतने विकास कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ-सबका  विकास के सिद्धांत पर चलते हुए क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद से ऊपर उठकर प्रत्येक लोक सभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि किसी के घर बीमारी ना आए, इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई हैं जिनका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 10 साल हरियाणा पर राज किया और अंबाला लोक सभा क्षेत्र से हमेशा सौतेला व्यवहार किया। जब से भाजपा सत्ता में आयी है तब से इस क्षेत्र की प्रत्येक विधान सभा में समान विकास हुआ है और जनता ने इसका सराहा भी है। मौक़े पर प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जूयाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान, मंडल अध्यक्ष तुलसी गोस्वामी, उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी बाँके अरोड़ा, कुसुम मेहता, बॉबी गौरी, डॉक्टर शुभम सेनी, सतीश टागरा, धर्मा, हरविंदर भट्ट, कमल शर्मा, श्याम लाल सेनी, चंदन आदि मौजूद थे।
Previous articleखिजराबाद की रामलीला में भरत और राम लक्ष्मण मिलाप का मंचन
Next articleसफलता के लिए अवसर के महत्व को समझे विद्यार्थी