*देश के शहीदों को भी किया नमन
*महोत्सव में दो शहीद जवानों के परिवार हुए सम्मानित
यमुनानगर/साढौरा। श्री शिव गणपति सेवा मण्डल द्वारा कस्बे के मबोकामना मन्दिर के मैदान में मनाया गया पाँच दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव लोगो को सामाजिक समरसता के साथ साथ देशभक्ति, बेटी बचाओं बेटी पढाओ, माता पिता , गुरू जनों एवम वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान का संदेश दे गया। स्पीकर कंवर पाल द्वारा दीप जला कर आरम्भ किये गये इस महोत्सव के पहले दिन को सामाजिक समरसता को समर्पित किया गया। आयोजक मण्डल द्वारा विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं को समानित किया गया। दूसरे दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित किया गया जिसमें मेधावी बेटियों को समानित किया गया। बेटियों द्वारा ही प्रस्तुति दी गई। तीसरे दिन एक शाम शहीदों के नाम आयोजित की गयीं। देश की सीमा पर शहीद हुए इलाके के दो जवानों के परिजनों को समानित किया गया। चौथे दिन बच्चो को गुरुजनों एवं माता पिता के सम्मान करने की शपथ दिलाई गई। ये दिन माता पिता एवम गुरुजनों को समर्पित किया गया। पांचवे दिन वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। मण्डल अध्यक्ष नरेश बक्शी ने बताया की इस आयोजन में समाज के सभी वर्गों का सहयोग रहा। अंतिम दिन भव्य सोभा यात्रा निकाली गयी। मण्डल प्रवक्ता डॉ राधेश्याम मित्तल ने बताया कि इस महोत्सव के माध्यम से समाज मे समाजिक समरसता एवं देश भक्ति का जबरदस्त सन्देश गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर भल्ला ने बताया कि मण्डल इस महोत्सव के माध्यम से समाज मे समरसता का संदेश देने में सफल रहा। इस महोत्सव में समाज हित मे कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं के लोग भी शामिल हुए।