जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 11अक्तूबर से, 9 तक जमा होंगे प्रवेश फार्म

*तीरअंदाजी, दौड़े, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, बॉक्सिंग, फुटबाल, जिम्रास्टिक, हैड़बाल, हॉकी, कबड्डी, जुड्डïोंï, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबाल व कुश्तियों की पुरूषों व महिलाओं की खेल प्रतियोगिताएं होंगी
यमुनानगर। उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने बताया कि जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता (पुरूष व महिला), ओपन कैटगिरी में 15 खेलों का आयोजन 11 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक तेजली खेल परिसर यमुनानगर में करवाया जाना है। दो दिवसीय इस जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में तीरअंदाजी, दौड़े, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, बॉक्सिंग, फुटबाल, जिम्रास्टिक, हैड़बाल, हॉकी, कबड्डी, जुड्डïोंï, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबाल व कुश्तियों की पुरूषों व महिलाओं की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
उपायुक्त ने आगे बताया कि खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने के लिए प्रवेश फार्म जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, यमुनानगर के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रवेश फार्म को इसी कार्यालय में जमा करवाने की अंतिम तिथि 9 अक्तूबर 8 को सायं 5 बजे तक है और इस अंतिम तिथि के बाद कोई भी फार्म कार्यालय में नहीं लिया जाएगा।
जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले महिला व पुरूष खिलाडिय़ों को उक्त खेल प्रतियोगिताओं में प्रवेश के लिए दस्तावेज जमा करवाने की जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि महिला व पुरूष खिलाड़ी को हरियाणा निवासी का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड का कापी, बैक पास बुक की फोटो प्रति जमा करवानी होगी तथा प्रतिभागी की फोटो सरपंच/संस्थान के वरिष्ठï अधिकारी से सत्यापित हो।
Previous articleमासिक धर्म के दौरान सावधानियों के बारे में बताया
Next articleफसल अवशेष न जलाने बारे लगाए जा रहे जागरूकता कैंप