FY24 में 8% रहेगी देश की जीडीपी? RBI गवर्नर के अनुमान से बढ़ी उम्मीदें, Paytm एक्शन पर कही ये बात

Hindi News BusinessRBI Governor says FY24 GDP growth could be very close to 8 percent detail here Business News India

FY24 में 8% रहेगी देश की जीडीपी? RBI गवर्नर के अनुमान से बढ़ी उम्मीदें, Paytm एक्शन पर कही ये बात

FY24 में 8% रहेगी देश की जीडीपी? RBI गवर्नर के अनुमान से बढ़ी उम्मीदें, Paytm एक्शन पर कही ये बात

GDP news: चालू वित्त वर्ष में देश की इकोनॉमी 8 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह अनुमान जताया है। अगर ऐसा होता है तो यह केंद्र सरकार के अग्रिम अनुमान 7.6 प्रतिशत से कहीं ज्यादा होगी।

क्या कहा शक्तिकांत दास ने: ईटीनाउ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ”मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं होगा कि वित्त वर्ष 2024 में भारत की जीडीपी वृद्धि 7.6% से अधिक होगी, यह 8% के करीब हो सकती है।” मौद्रिक नीति समिति की फरवरी की बैठक के दौरान किए गए पूर्वानुमान की पुष्टि करते हुए शक्तिकांत दास ने कहा- मेरा मानना ​​​​है कि भारत की इकोनॉमी वित्त वर्ष 2025 में भी 7 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है।

आरबीआई गवर्नर की प्रतिक्रिया इसलिए भी अहम है क्योंकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के आंकड़ों ने हर अनुमान को गलत ठहराया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था इस तिमाही में 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। यह विश्लेषकों की 6.6 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद से बेहतर है।

महंगाई पर क्या बोले: आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई दर की चिंताओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 में महंगाई दर घटकर 5.1 फीसदी पर आ गई लेकिन चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं। ये हमारे 4 फीसदी के लक्ष्य से अभी 110 बेसिस प्वाइंट दूर है।आरबीआई का लक्ष्य महंगाई दर को 4 फीसदी तक लाना है।

फिनटेक के खिलाफ नहीं आरबीआई
दिग्गज फिनटेक फर्म पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर की गई कार्रवाई को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- आरबीआई किसी भी फिनटेक के खिलाफ नहीं है। आरबीआई केवल फिनटेक को विकसित करना चाहता है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के संदर्भ में शक्तिकांत दास ने कहा- मेरा मानना ​​है कि 15 मार्च तक का दिया गया समय पर्याप्त है। बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रिजर्व बैंक ने कई सख्त पाबंदियां लगा दी हैं। इसके साथ ही 15 मार्च के बाद बैंक की ज्यादातर सर्विसेज बंद हो जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleमुफ्त में LPG सिलेंडर, होली पर करोड़ों लोगों के लिए है बड़ी खुशखबरीआपको बता दें कि साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री एलपीजी कनेक्शन दिया जा चुका है।Wed, 06 Mar 2024 06:35 PM
Next article₹1400 के पार जाएगा डिफेंस का यह शेयर, कंपनी ने की बड़ी डील, सचिन तेंदुलकर के पास भी हैं 4.5 लाख शेयर