31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर होगा पूरा ब्याज माफ

Nagar Nigam Aayukt, Yamunanagar, Yamunanagar Hulchul, Digital Yamunanagar, Yamunanagar News
Yamunanagar : जानकारी देते निगमायुक्त अजय सिंह तोमर
  • नगर निगम एरिया में है 178795 प्रॉपर्टी धारक,  बकाया प्रॉपर्टी धारकों को मिलेगा फायदा

  • 31 मार्च के बाद ब्याज समेत वसूला जाएगा प्रॉपर्टी टैक्स, नहीं मिलेगी कोई छूट

Rakesh Kumar : नगर निगम क्षेत्र की बकाया संपत्तिकर मालिकों के लिए अच्छी खबर है। जिन प्रॉपर्टी धारकों का दस साल से प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, उस पर लगा ब्याज शत-प्रतिशत माफ कर दिया गया है। प्रॉपर्टी धारक 31 मार्च तक अपना पूरा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकता है।

इसके लिए उन्हें एकमुश्त अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाना होगा। 31 मार्च के बाद प्रॉपर्टी मालिकों से ब्याज समेत प्रॉपर्टी टैक्स लिया जाएगा। उन्हें टैक्स में कोई छूट प्रदान नहीं की जाएगी। प्रॉपर्टी टैक्स बकायादार अपना प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन भी नगर निगम की साइट पर जमा करवा सकते है।
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2010-11 से 2020-21 तक के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर 100 प्रतिशत ब्याज की छूट प्रदान की है। यह छूट 31 मार्च तक जारी रहेगी। इसके बाद प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वाले से पूरे ब्याज समेत प्रॉपर्टी टैक्स वसूला जाएगा।

उन्हें किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। नगर निगम क्षेत्र के 178795 प्रॉपर्टी हैं। जिनमें से बहुत से प्रॉपर्टी धारकों ने कई सालों से टैक्स का भुगतान नहीं किया है। बकायेदारों पर प्रॉपर्टी टैक्स के करोड़ों रुपये बकाया है। जिनमें आवासीय, व्यावसायिक, खाली प्लाट, सरकारी दफ्तर आदि हैं। उन्होंने बताया कि इस बार हमने प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी में रिकार्ड बनाया। साल 2020-21 में जहां 11 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स निगम के पास आया था।

वहीं, इस बार करीब चार करोड़ अतिरिक्त रिकवरी के साथ निगम की झोली में 15 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स आया है। 31 मार्च तक इसमें और बढ़ोतरी की जाएगी। ब्याज माफी के सरकार के फैसले से हजारों प्रॉपर्टी मालिकों को लाभ होगा। जो प्रॉपर्टी धारक ब्याज समेत टैक्स जमा करवाने में असमर्थ थे, वह इस योजना का लाभ उठाकर अपने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकते है।

 

CFC yamunanagar

प्रॉपर्टी धारक ऑनलाइन भी जमा करवा सकते है अपना टैक्सः

आयुक्त अजय सिंह तोमर व क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि नगर निगम कार्यालय के नागरिक सुविधा केंद्र (सीएफसी) के अलावा प्रॉपर्टी टैक्स धारक नगर निगम की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमसीवाईएनआर डॉट कॉम पर जाकर भी अपना टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकते है।
ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिए प्रॉपर्टी धारक नगर निगम की वेबसाइट पर जाए। फिर बाई तरफ होम के नीचे प्रॉपर्टी टैक्स पर जाए। पे प्रॉपर्टी टैक्स नाऊ पर क्लिक करें। अपनी प्रॉपर्टी आईडी डाले। आईडी डालने के बाद गेट प्रॉपर्टी टैक्स डिटेल पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर व प्रॉपर्टी आईडी दर्ज करें।
क्लिक करते ही आपकी प्रॉपर्टी आईडी और टैक्स का ब्यौरा आ जाएगा। इसके बाद प्रोसिड द पैमेंट पर क्लिक करके एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेजएप्प, यूपीआई जैसे ऑनलाइन पैमेंट माध्यमों से अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकते है।
Previous articleYamunanagar : स्ट्रीट वेंडिंग जोन का महापौर ने किया निरीक्षण
Next articleमायके आई विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान