*बीबीए क्लास में से मिस ईशा मिस फ्रैशेर और पुष्कर बना मिस्टर फ्रेशर
*एमबीए में कुमारी नैन्सी को मिस फ्रेशर और आदिश को मिस्टर फ्रेशर चुना
*बीसीए में सोनाली बनी मिस फ्रेशर और कपिल मिस्टर फ्रेशर
यमुनानगर। गुरुनानक खालसा इंस्टीच्यूट ऑफ़ तकनीकी एवं प्रबन्ध तकनीकी सँस्थाओं के कैम्पस में फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया जिस का विधिवत उद्घाटन संस्थान के डायरेक्टर डॉ० अमित जोशी ने किया। उन्होंने एमबीएए बीबीए और बीसीए के छात्र छात्राओं का अभिनन्दन किया और अपने संबोधन में कहा कि वह अपने इर्दगिर्द घटित हो रही घटनायों पर पैनी निगाह बनाए रखेए रचनात्मक कार्यक्रमों में बढचढ कर हिस्सा ले और अपना भविष्य उज्जवल बनायें। कार्यक्रम में विद्यार्थिओं नें एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस दौरान बीबीए क्लास में से मिस ईशा को मिस फ्रैशेर और पुष्कर को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। एमबीए क्लास में कुमारी नैन्सी को मिस फ्रेशर और आदिश को मिस्टर प्रेशर चयनित किया गया। बीसीए में सोनाली को मिस फ्रेशर और कपिल को मिस्टर फ्रेशेर चुना गया जबकि कुमारी महक को मिस ईव और विक्रांत को मिस्टर ईव चयनित किया गया।