जिला यमुनानगर के 17 क्षेत्र हुए कंटेनमैंट जोन मुक्त : उपायुक्त

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, yamunanagar hulchul, #Yamunanagar-DC #यमुनानगर, deputy commissioner yamunanagar, dc yamunanagar,
यमुनानगर हलचल। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमेंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही सम्बंधित क्षेत्र एवं कालोनी से कंटेनमैंट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले जिला के 17 क्षेत्रों को कंटेनमैंट मुक्त घोषित किया गया हैं।
उपायुक्त ने बताया कि गांव खारवन, 1471 न्यू बस्ती एसडी स्कूल जगाधरी, 135 जोगिन्द्र नगर आईटीआई यमुनानगर, 1211 सैक्टर-18 जगाधरी, अजीजपुर कलां बिलासपुर, फर्कपुर, केसर नगर जगाधरी, पोटली रादौर ब्लाक, गांव रठाली, सबीलपुर, गांव सढ़ौरा, सरस्वती नगर, 104-7 जैन माहौल्ला सढ़ौरा, छछरौली, 861 बुडिय़ा गेट जगाधरी, गांव टेही व बकाना को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है। अत: इन क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन से हटा दिया गया हैै और इनके साथ लगते क्षेत्रो को बफर जोन से भी हटाया गया है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्रो को कंटेनमैंट व बफर जोन से हटाने की कार्यवाही भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित हिदायतों व नियमों के अनुसार की गई है।
Previous articleकुछ इलाकों में 20 को रहेगी बिजली बाधित
Next articleमुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक