उपायुक्त ने किया नदियों का दौरा

#YamunanagarHulchul #यमुनानगरहलचल yamunanagar hulchul #Yamunanagar DC 2 #यमुनानगर

#यमुनानगर हलचल उपायुक्त मुकुल कुमार ने गांव लाहड़पुर, डुमा वाला, संघोली, रामपुर गेण्डा, लौहगढ़, रामगढ़ सवाई, खानुवाला, मुकारमपुर, बनियावाला, कोटड़ा काहन सिंह, अजात आश्रम बनियावाला, नत्थनपुर आदि का दौरा किया और सोम नदी, पथराला नदी, चिकन खोल व अन्य खोलों से उक्त गांवों की कृषि भूमि के कटाव को रोकने और गांवों की आबादी में पानी को घुसने से रोकने के लिए सिंचाई विभाग व जल सेवाएं मण्डल द्वारा बनाए जा रहे पत्थरों के बांधों व स्टोन स्टडस तथा स्टोन स्टेनिंग के निर्माण के लिए उठाए जा रहे कदमों व किए जा रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ बचाओं के कार्यो में तेजी लाई जाए ताकि मानसून के सीजन से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाए।

#YamunanagarHulchul #यमुनानगरहलचल yamunanagar hulchul #Yamunanagar DC 2 #यमुनानगरउपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला में सभी नदियों  व पहाड़ी खोलों के किनारें बसे गांवों जिनके लिए सरकार की ओर से पत्थरों के बांध आदि लगाने के लिए कार्य स्वीकृत हुए है वह सभी कार्य 20 जून से पहले-पहले हर हालत में पूर्ण हो जाने चाहिए। इसके लिए बांधों के निर्माण के कार्य में तेजी लाई जाए।
इस अवसर पर एसडीएम नवीन आहूजा, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता आरएस मित्तल, कार्यकारी अभियंता विनोद कुमार, उपमण्डल अधिकारी मुनीश देसवाल  व राजिन्द्र कुमार, सम्बंधित जेई व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

#YamunanagarHulchul #यमुनानगरहलचल yamunanagar hulchul #Yamunanagar DC 2 #यमुनानगर

Previous articleमेरा पानी मेरी विरासत योजना
Next articleबाढ़ बचाव कार्यों व ड्रेनो की सफाई को लेकर सीएम की वीसी