400 मिलियन डॉलर में फेसबुक ने खरीदा Giphy

yamunanagar hulchul यमुनानगर हलचल facebook giffy
  • फेसबुक ने खरीदा Giphy
  • 400 मिलियन डॉलर में हुआ सौदा
  • फेसबुक के सभी एप्स में मिलेगा सपोर्ट

यमुनानगर हलचल। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने दुनिया की सबसे बड़ी एनिमेटेड फोटो (GIFs) बनाने वाली वेबसाइट Giphy को खरीद लिया है। GIFs फाइल बनाने की दुनिया में जिफी की बहुत बड़ा नाम है। फेसबुक ने यह सौदा अपने फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम में GIFs का सपोर्ट देने के लिए किया है। फेसबुक ने सौदे की जानकारी अपने एक ब्लॉग पोस्ट में दी है।
फेसबुक ने इस सौदे की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन न्यूज वेबसाइट एक्सिऑस के मुताबिक यह सौदा 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 3,035 करोड़ रुपये में हुई है। बता दें कि साल 2015 में इसी Giphy ने फेसबुक से पार्टनरशिप की बात की थी और कहा था कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर Giphy का सपोर्ट दे, लेकिन फेसबुक ने उस दौरान इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इस सौदे के बाद Giphy फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम का हिस्सा बन जाएगा। इसकी जीआईएफ लाइब्रेरी को इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक के अन्य एप में भी एकीकृत किया जाएगा। इसके बाद फेसबुक के सभी प्लेटफॉर्म पर लोगों को GIFs अपलोड करने का मौका मिल जाएगा।
फिलहाल फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर जिफ शेयर करने के लिए उसे अलग से डाउनलोड करना होता है। बता दें कि इससे पहले साल 2018 में भी जीआईएफ कंपनी को लेकर एक सौदा हुआ था। गूगल ने GIF प्लेटफॉर्म Tenor को खरीदा जा था और उसका सपोर्ट अपने सर्च में दिया था। दरअसल इस वक्त प्राइवेसी बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है। इस सौदेबाजी पर फेसबुक के एक प्रवक्या ने कहा कि GIFs के साथ प्राइवेसी की दिक्कत नहीं है, क्योंकि इसका मैकेनिज्म ऐसा नहीं है जो कि कूकिज आदि को ट्रैक करे। ऐसे में डाटा कलेक्शन को लेकर कोई समस्या नहीं है।

 

Previous articleजियो डाटा को एक साथ इस्‍तेमाल कर पाएंगे यूजर
Next articleखेल मंत्री ने विडियो कांफ्रैंस कर ली बैठक