परिवार पहचान पत्र है अनिवार्य, जल्‍द बनवाएं

Information about programme in yamunanagar, notice in yamunanagar, yamunanagar hulchul, logo,
यमुनानगर हलचल। अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सभी लाभपात्रों के परिवार पहचान पत्र बनवाने अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि विभिन्न पैंशन/भत्ता योजनाओं को लाभ प्राप्त कर रहे लाभपात्र अपनी फैमिली आईडी बनवाकर जिला समाज कल्याण अधिकारी यमुनानगर सैक्टर 17, हुडा, नजदीक स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल जगाधरी के कार्यालय में जमा करवाएं ताकि सभी लाभार्थियों का परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) का डाटा अपडेट किया जा सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सभी लाभपात्रों को एक सप्ताह के अंदर-अंदर अपना परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में वार्ड पार्षद तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सरपंच/ग्राम सचिव के माध्यम पैशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को अपना परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) जमा करवाने बारे मुनियादी करवाने का कष्ट करें ताकि फैमिली आई0डी0 अपडेशन का कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने पैंशन/भत्ता योजनाओं को लाभ प्राप्त कर रहे लाभपात्रों से अनुरोध किया है कि वे अपनी-अपनी फैमिली आई0डी0 बनवाकर उक्त कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर-अंदर जमा करवाने का कष्ट करें।
Previous articleबिजली बचाए दो लाख का ईनाम पाए
Next articleक्‍या आप 18 वर्ष के होने वाले हैं ?