Chhachhrauli : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेला आयोजित

Chhachhrauli, Yamunanagar, Yamunanagar Hulchul

Chhachhrauli Hulchul : हरियाणा के वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रतापनगर खंड़ के लाभार्थियों के लिए दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत छछरौली अनाज मंडी में आयोजित मेले में शिरकत की। उन्होंने मेले में आए सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं भी दी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पहली कड़ी में उन परिवारों की आय बढ़ाने का प्रयास कर रही जिन परिवारों की आय एक लाख से कम है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेले में किसी भी लाभार्थी को अपना रोजगार करने व उसमे बढ़ोतरी करने के लिए सभी विभागों द्वारा पूरी जानकरी देने के उपरांत ऋण की सुविधा दी जा रही है। यह सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गई है।

किसी भी लाभार्थी को परेशानी न हो और सभी पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इन ऋण मेलो में लाभार्थियों को एक से ज्यादा योजनाओं के लिए भी ऋण आवेदन करने के लिए कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेलो के आयोजन में जिला यमुनानगर अग्रणीय है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मेले में लोगों को सुविधा देने के लिए विभिन विभागों द्वारा लगाई गई  स्टॉलों जैसे, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल अंत्योदय ग्रामीण कौशल योजना व ग्रामीण स्वयं रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, लीड बैंक पीएनबी बैंक, केनरा बैंक, एसबीआई व अन्य स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से पात्र व्यक्तियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, हरियाणा वन सरंक्षक आईएफएस अधिकारी निवेदिता , बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, सीएमजीजीए विपुल फलोर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी जोगेश कुमार, डीआईओ अरविन्द्रजोत सिंह वालिया, जिला रोजगार अधिकारी डॉ. अरूण कुमार, गणमान्य व्यक्तियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।.
Social Handles of Yamunanagar Hulchul are :Youtube|Facebook|Twitter
Previous articleYamunanagar : डिजिटल साधनों के बिना जीवन की कल्पना अधूरी – अजिंदर पाल
Next articleYamunanagar : बकाया किराया जमा न करवाने पर दुकानें होंगी सील