यमुनानगर। स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में साधना गोयल, तरुण, दीपक शर्मा, गुलशन, धर्मवीर और नीरज उपस्थित रहे।प्रिंसिपल अनीता कंबोज ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रदर्शनी में कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पहली क्लास में बॉटनिकल गार्डन रूम में खुशी व वान्या प्रथम रहे।
इंटरेस्टिंग फैक्ट्स ऑफ एनिमल रूम में यशित, अर्नव, अंजन, अमीषा व यशी विजेता रहे। Spice रूम में अदिित, माधवन, प्रवि, किरनप्रीत, देव, लष्वी शर्मा विजेता रहे। एक्साइटिंग साइंस एक्सपेरिमेंट में कार्तिक, आराध्या, अर्णव, भव्य, हिमांशु व रुद्राक्ष विजेता रहे। डू यू नो साइंस फैक्ट में जिशनू, केशव, सयम, धीरन, वरिंद्रा व स्नेहा विजेता रहे।
कक्षा तीसरी में द वर्ल्ड ऑफ साइंस के हर्षित, जपनीत, खुशबु व हार्दिक विजेता रहे। सोशल स्टडी रूम में अरनव व अथर्व विजेता रहे। चौथी क्लास में साइंस लैंड में इश्मित, जसलीन, गरिमा, देवांसी व हर्ष विजेता रहे। बडिंग साइंटिस्ट में मानिक, आयुष व प्रभलीन विजेता रहे। कक्षा पांचवी में हरियाणा ऑन द व्हील ऑफ प्रोग्रेस में आदित्य, अभिनव, अनन्या व अभिसार विजेता रहे। आर्ट एंड क्राफ्ट रूम में मैतली, वंश और प्राची विजेता रहे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com