आम आदमी व दबे कुचले समाज के कल्याण के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं हो

लाहड़पुर व रटाली में  EX DGP श्री पृथ्वीराज का हुआ भव्य स्वागत
यमुनानगर। समाज मिलन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक सढोरा के गाँव लाहड़पुर व रटाली में पहुंचे  Ex DGP श्री पृथ्वीराज आईपीएस का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया! सबसे पहले गाव रटाली में लाभ सिंह जी व सैकड़ों ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया ! उसके बाद करनैल जी के घर पर लाहड़पुर में सरपंच पिंकी  और मौजिज लोगो ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वगात किया। अपने सम्बोधन में श्री पृथ्वीराज ने आम आदमी व दबे कुचले समाज के कल्याण के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की माग की। आज की सबसे बड़ी जरूरत है कि हमारे देश में क्यों नही विश्व स्तरीय सिस्टम लागू हो सका। उन्होंने इसके लिये आज तक कि सभी राजनीतिक पार्टियों को इसका गुनहगार बताया उन्होंने कहा हमारे नेता लोग विदेशी दौरे पर जाते हैं और वहां के सिस्टम की तारीफ  करते है पर वो सुविधा वो सिस्टम यहां लागू नहीं करते। ये इनका षड्यंत्र है। ऐसे नेताओं का उन्होंने बहिस्कार करने की बात कही। उन्होंने आज के इस दौर में दलित अत्याचार का मुद्दा उठाया कि आज भी बड़े शर्म की बात है कि दबंग लोग दलितों को घोड़ी पर बरात नही निकालने देते ये सभ्य समाज पर कलंक हैं। सवर्ण लोगो को ही इसमे पहल करनी चाहिए उनको आगे आकर इसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने समाज के युवाओं से अपनी शिक्षा पूरी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो युवा व्यापारिक सोच रखते है वो अपना कोई व्यापार करे अपने बिजनेस को बढ़ाये। कृषक मजदूर बनकर न रहे शिक्षा के बल पर आगे बढे। उन्होंने महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारो दुष्कर्म आदि पर भी आज की राजनीति को दोषी करार दिया उनके साथ पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर सुरेश महमदपुर ने भी अपने विचार रखे। मौके पर पंकज, अमित कुमार, लाभ सिंह, वेरेन्द्र कुमार, शेनकी और सैकड़ो गाँव वासी मौजूद थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

 

 

Previous articleयमुना में कम हो रहा है जलस्तर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया हथनीकुंड बैराज का हवाई सर्वेक्षण
Next articleयमुना से बाहर आये पानी ने लाल छप्पर को घेरा, एक दर्जन गावों की फसलें हुईं जलमग्न