Yamunanagar : थाने की पीसीआर को मिले कर्मचारी, अब बढेगी गश्त

police jeep, पुलिस, #YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul,

#रादौर_हलचल। थाने की पीसीआर पर लंबे समय से चली आ रही स्टाफ की कमी को जिला पुलिस अधीक्षक ने पूरा कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज की मांग पर इस कार्य को अमलीजामा पहनाया है। जिसके बाद अब पीसीआर पर निर्धारित स्टाफ की नियुक्ति हो गई है। स्टाफ की नियुक्ति हो जाने से अब रादौर में पुलिस कर्मचारियों द्वारा की जा रही गश्त में इजाफा होगा और बहुत सी घटनाओ को होने से रोका जा सकेगा। साथ ही सार्वजनिक स्थानो पर घूमने वाले मनचलो पर भी अकुंश लग सकेगा। बता दे कि रादौर थाने की पीसीआर नंबर 9 पर लंबे समय से स्टाफ की नियुक्ति नहीं थी। जिस कारण थाने में पीसीआर केवल शोपीस बन चुकी थी। स्टाफ की कमी के कारण रादौर में पुलिस की गश्त भी कम हो रही थी। जिससे असमाजिक तत्त्वो के हौंसले बुलंद थे। इस समस्या को क्षेत्र के लोगो ने पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज के समक्ष रखा जिस पर उन्होंने तुंरत प्रभाव से इस बारे जिला पुलिस अधीक्षक से बातचीत की। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि कुछ ही दिनो में इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। उनकी मांग पर आज इस मांग को पूरा कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र के लोगो ने पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज व जिला पुलिस अधीक्षक का आभार जताया है।

पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने बताया कि पिछले दिनो उनकी जानकारी में आया था कि रादौर थाने में 2 पीसीआर में से एक पर निर्धारित स्टाफ नहीं है। जिस कारण रादौर में पीसीआर की गश्त में समस्या आ रही है। इस समस्या को देखते हुए उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से बातचीत की। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि कुछ ही दिनो में इस समस्या का समाधान कर पीसीआर पर निर्धारित स्टाफ नियुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगो की समस्याओ के समाधान के लिए वह प्रयासरत है। क्षेत्र के लोग अपनी किसी भी समस्या के लिए उनसे मिल सकते है। जिसका तुरंत प्रभाव से समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा और हलके के लोगो को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। मौके पर मंडल महामंत्री धनपत सैनी, सुशील बत्तरा, नरेश कुमार, राजकुमार शर्मा इत्यादि मौजूद थे।

Previous articleYamunanagar : शुगर मिल चलाने व गन्ने का रेट 400 रू. प्रति क्विंटल की मांग
Next articleYamunanagar : स्वदेशी बाजार को लेकर दिख रहा उत्साह, खरीदने पहुंच रहे लोग