Yamunanagar : पत्रकारों ने फूलों संग मनाई होली

EMA Yamunanagar, Yamunanagar, yamunanagar hulchul, digital yamunanagar, yamunanagar, yamunanagar news, district yamunanagar
Members of Electronics Media Association, Yamunanagar

Yamunanagar Hulchul : Journalists played Holi with flowers, message to save water in Yamunanagar.

Yamunanagar, 27 March.  शनिवार को यमुनानगर के कैनाल रेस्ट हाउस में भारी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने फूलों संग होली मना कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि तेजी से कम हो रहा भू-जल स्तर आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। जिसके लिए आज से ही हमारा पानी की एक-एक बूंद बचाना बेहद आवश्यक हो गया है।

उन्होंने कहा कि फूलों के रंग संग होली खेलना भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपरा भी है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार पत्रकारों द्वारा फूलों के साथ होली खेल कर समाज को एक नया संदेश देने का प्रयास किया गया है।

इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन द्वारा मासिक बैठक भी रखी गई, जिसमें पत्रकार रविंद्र साहनी जी को याद किया गया। संगठन के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए। इस अवसर पर संगठन में 3 नए साथियों ने भी सदस्यता लेकर संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया।

.

Other Social Handles of Yamunanagar Hulchul: Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

Previous articleYamunanagar : किशोर न्याय और पोक्सो अधिनियमों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Next articleYamunanagar : सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने वालों पर होगी कार्रवाई : डी.सी.