Yamunanagar : 27 अक्‍तूबर को यमुनानगर में होगी बिजली की मरम्‍मत, 28 को पंचकूला में शिकायतों का निवारण

electricity cut logo , yamunanagar hulchul, electricity cut LOGO, यमुनानगर में कहां बिजली बंद रहेगी, यमुनानगर हलचल, Electricity will be interrupted in yamunanagar, Yamunanagar Hulchul, Yamunanagar, Digital Yamunanagar
Electricity will be interrupted in yamunanagar

#यमुनानगर_हलचल। उत्तर हरियाण बिजली वितरण निगम के परिचालन परिमण्डल यमुनानगर के अधीक्षण अभियंता योगराज ने बताया कि 66 केवी सब स्टेशन मुस्तफाबाद सरस्वती नगर से चलने वाले 11 केवी महमदपुर आरडीएस, 11 केवी टेही-ए आरडीएस, 11 केवी दौलतपुर आरडीएस, 11 केवी खान अहमदपुर एपी, 11 केवी सयालबा एपी, 11 केवी बुडिया एपी की विद्युत सप्लाई 27 अक्तूबर 2020 को प्रात: 9 बजे से प्रात: 10.30 बजे तक मरम्मत के कारण बंद रहेगी।
वही,
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 28 अक्तूबर 2020 को सुुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय 517-518 पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2 पंचकूला में की जाएगी।
मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यत: बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्य कुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के  अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

Previous articleYamunanagar : सट्टा खाई वाली करते युवक गिरफ्तार
Next articleYamunanagar : सीएम ने दी यमुनानगर जिला को 78 करोड़ 61 लाख 46 हजार रूपये की 13 विकास परियोजनाएं