9 से 19 मई तक कहां-कहां लगेंगे बिजली कट

electricity cut logo , yamunanagar hulchul, electricity cut LOGO, यमुनानगर में कहां बिजली बंद रहेगी, यमुनानगर हलचल, Electricity will be interrupted in yamunanagar, Yamunanagar Hulchul, Yamunanagar, Digital Yamunanagar
Electricity will be interrupted in yamunanagar
यमुनानगर। उत्तर हरियाणा बिजली विरतण निगम, परिचालन परिमण्डल यमुनानगर के अधिक्षण अभियंता योगराज ने बताया कि 66 केवी सब स्टेशन पेपर मिल से चलने वाले 11 केवी छोटी लाईन अर्बन, 11 केवी फुव्वारा चौंक अर्बन, 11 केवी सरनी चौंक अर्बन, 11 केवी रादौर रोड़ अर्बन, 11 केवी एसडीपी अर्बन, 11 केवी पेपरमिल इंडस्ट्रीज, 11 केवी स्टार्चमिल इंडस्ट्रीज, 11 केवी ओरिएंटल इंडस्ट्रीज, 11 केवी इंडस्ट्री एस्टेट इंडस्ट्रीज और 66 केवी सब स्टेशन चंादपुर से चलने वाले 11 केवी चांदपुर अर्बन, 11 केवी स्वास्तिका अर्बन, 11 केवी जिंदल अर्बन, 11 केवी राधाकृष्ण इंडस्ट्रीज, 11 केवी मोदीमिल इंडस्ट्रीज, 11 केवी पोलीप्लास्टिक इंडस्ट्रीज, 11 केवी त्रिवेणी इंडस्ट्रीज, 11 केवी जमुना आटो इंडस्टीज और 11 केवी इंडस्टीयल एरिया इंडस्ट्रीज तथा 66 केवी सबस्टेशन गोबिंदपुरी से चलने वाले 11 केवी शिवपुरी अर्बन व 11 केवी चोपड़ागार्डन् अर्बन की विघुत सप्लाई दिनांक 9 मई  व 11 मई 2020 को प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक व 10 मई को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक 66केवी लाईन की तारें बदलने की वजह से बंद रहेगी।
अधीक्षण अभियंता योगराज ने बताया कि 66 केवी गोबिंदपुरा से 66 केवी पेपर मिल लाईन् का कंडक्टर बदलने का कार्य 9 मई से 19 मई 2020 तक किया जाना है जिसके चलते 66केवी सब स्टेशन पेपर मिल व 66 केवी सब स्टेशन चांदपुर से चलने वाले 11 केवी फीडर की सप्लाई बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि गुड़ मंण्डी, अनाज मण्डी, इडस्ट्रियल एरिया, विजय कालोनी, चांदपर, जसवंत कालोनी, लाजपत नगर, हरी नगर, लेबर कालोनी, गांधी नगर, कुलदीप नगर, कृष्णा नगर, इंदिरा गार्डन, फ्रैंडस कालोनी, लक्ष्मी गार्डन, हरबंसपुरा, मिश्रा कालोनी, संत नगर,  छोटी लाईन पंजाबी मोहल्ला, देवी मंदिर गली, खेड़ा मोहल्ला, न्यू मार्किट, सुभाष गली, रैस्ट हाऊस रोड, यमुना गली, खेड़ा मोहल्ला, न्यू मार्केट, सुभाष गली, रैस्ट हाऊस रोड, यमुना गली, रादौर रोड, पुरानी सब्जी मण्डी, चुना भट्टी एरिया, सोंधी मोहल्ला, बलवंतराय कालोनी, अशोका कालोनी, दशमेश कालोनी, न्यू हमीदा कालोनी, वर्कशाप रोड, रेलवे स्टेशन मेन रोड, गीता भवन मार्किट, जोगिन्द्र मार्किट, आनन्द मार्किट, विश्वकर्मा मोहल्ला, भाटिया मोहल्ला, जेपी हस्पताल व 11 एसटीपी फीडर की 9 मई को प्रात: 6 से दोपहर 12 बजे तक, 10 मई को  प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक तथा 11 मई से 19 मई तक प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेंगी।
उन्होंने बताया कि 66 केवी रादौर से चलने वाले 11 केवी एसटीपी अर्बन, 11केवी मंधार एपी, 11केवी खुर्दबन एपी, 11 केवी खादर एपी, 11 केवी मेहरा एपी और 11 केवी चंद्रपुर इंडस्ट्रीज फीडरों की विद्युत सप्लाई 9 मई को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक मुरम्मत की वजह से बंद रहेगी।
.
Previous articleचनेटी बौद्ध स्तूप पर मेयर व विधायक ने दीप जलाकर मनाई बुध पूर्णिमा
Next articleलॉक डाउन में बच्चे को जन्म देने वाली प्रवासी महिला व उसके परिवार को यमुनानगर प्रशासन ने किया घर रवाना