शिक्षा विभाग की यूनियनों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

यमुनानगर। रोडवेज कर्मचारियों के चल रह आंदोलन को सम्मानजनक बातचीत द्वारा हल करने एवं किसी भी सरकारी विभाग का निजीकरण न करने को लेकर शिक्षा विभाग की तमाम यूनियनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त यमुनानगर को सौंपा। संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति में शामिल विभिन्न यूनियनों के नेताओं राकेश धनखड़ जगजीत सिंह प्रदीप सरीन  ने संयुक्त रुप से बताया कि आज के प्रदर्शन के माध्यम से दिये गये ज्ञापन द्वारा जन सेवाओं के विस्तार एवं तमाम विभागो के रिक्त पदों के पूरे वेतनमान के साथ नियमित नियुक्तियां सुनिश्चित की जायें। अनुबंधित अध्यापकों सहित तमाम कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाये।
 हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि  वर्तमान में राज्य  में चल रहे रोडवेज  कर्मचारियों के आंदोलन को बातचीत  के माध्यम से सम्मानजनक तरीके से  खत्म करवाने की पहल करे। सभी  प्रकार की उत्पीड़न की कार्यवाहियों  के  वापिस ले तथा रोडवेज़ में 5 सितंबर से  पहले की स्थिती बहाल करे। ऐसे न   होने पर मजबूरन अध्यापकों एवं कर्मचारियों को एकजुटता से आंदोलन को आक्रामक रूप से आगे बढाना पडे़गा, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी। आज के प्रदर्शन में अनिल कंबोज चमरौड़ी विनोद मोहड़ी परमजीत संधू मिड डे मील से सरबती कुलवंत सिंह जगपाल सिंह व सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे उपस्थित रहे।
Previous articleपरशुराम पब्लिक स्कूल जगाधरी में साफ़ सफाई की
Next articleमहाराजा अग्रसैन कॉलेज में रोड सेफ्टी परीक्षा का आयोजन