यमुनानगरा (साढौरा)। ई-ट्रेडिंग व सीधे भुगतान की प्रणाली को अव्यवहारिक व असंभव बताते हुए इसे लागू करने के प्रयासों के विरोध में शुक्रवार को आढ़तियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर सांकेतिक हड़ताल की। आढ़ती संघ के प्रधान नरेश सिंगला ने बताया कि इस बारे में सीएम से आश्वासन मिलने के बावजूद मार्किट कमेटी के अधिकारियों द्वारा इसे लागू करने के लिए आढ़तियों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल आढ़तियों ही नहीं किसानों द्वारा भी इसका विरोध किया जा रहा है। इसके बावजूद अगर सरकार ई-ट्रेडिंग व सीधे भुगतान की प्रणाली को लागू करने पर अड़ी रही तो इसके विरोध में आढ़ती अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को विवश हो जाएंगे। इस मौके पर राजकुमार, प्रवीण गर्ग, अशोक, राजिन्द्र राणा, अरुण, गगन गोयल, प्रदीप वर्मा व रंजीत सिंह मौजूद थे।