पूर्व सांसद चौधरी सूरज भान की पूण्य तिथि पर दयाल सिंह पिंजोरी ने दी श्रद्धांजलि

यमुनानगर। सोमवार को पूर्व सांसद चौधरी सूरज भान की पूण्य तिथि पर उनके दामाद दयाल सिंह पिंजोरी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बराड़ा के गांव जमाल माजरा स्थित उनकी समाधि पर पहुंच दयाल सिंह ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर दयाल सिंह पिंजोरी ने कहा कि चौधरी सूरज भान दलित समाज के सबसे बड़े नेता थे। उन्होंने दलित समाज के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। तीन बार सांसद और उसके बाद दो राज्यों के राज्यपाल रहे चौधरी सूरज भान ने हमेशा देश हित और जनता की सेवा में ही अपने आप को व्यस्त रखा। पिंजोरी ने कहा कि अंबाला लोकसभा की जनता के मन में बसे हुए नेता थे सूरज भान। अंबाला लोकसभा का बच्चा बच्चा उनसे स्नेह रखता था। यही वजह थी कि अंबाला की जनता ने उन्हें एक बार विधायक चुनकर विधानसभा और चार बार सांसद चुनकर संसद में भेजा और उन्होंने भी जनता के विश्वास को कभी डगमगाने नहीं दिया। इस अवसर पर दयाल सिंह के साथ चौधरी सूरजभान की बेटियां सरिता सिंह, डॉ कविता चवान व शालिनी धीर भी उपस्थित रहीं।
Previous articleराज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में छाए होली मदर पब्लिक स्कूल के स्टूडेंटस
Next articleबुजुर्गों व शारीरिक रूप से अक्षम व्‍यक्तियों के लिए रैंप सुविधा को अत्‍याधुनिक बनाने में सहयोग करेगा रोटरी क्‍लब