अखिल भारतीय सर्वश्रेष्ठ रिसर्च पेपर अवॉर्ड से सम्मानित हुए जगाधरी के डाक्टर उचित कपूर

यमुनानगर। 11 अगस्त को बेंगालुरू के इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ साइन्स के जे आर डी ऑडिटोरियम में सी ई एस एस ( सेंटर फॉर  एजुकेशनल आंड सोशियल स्टडीस )  द्वारा आयोजित दो दिवसीय नॅश्नल  सेमिनार में  जगाधरी के डाक्टर उचित कपूर को अखिल भारतीय सर्वश्रेष्ठ रिसर्च पेपर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यमुनानगर ज़िले की प्रतिष्ठा में बढ़ौतरी करते हुए उन्हे यह सम्मान श्री एस वी रंगानाथ, ई ए एस (रिटाइर्ड), वाइस चेअरमैंन कर्नाटका स्टेट हाइयर एजुकेशन काउन्सिल, कर्नाटक सरकार तथा डाक्टर के आर वेणुगोपाल , वाइस चान्सलर बंगलोर यूनिवरटी के हाथों से प्रदान किया गया।
यह सेमिनार दो दिन का था जिसमें 5 राज्यों के  300 से ज़्यादा प्रतिनिधियों ने शिरकत की। सेमिनार का थीम ग्रॅजुयेट शिक्षा को प्रोत्साहन देना था, जिसमें दाखिल 188 लेखों में डाक्टर केपर का लेख सर्वश्रेष्ठ चुना गया। फलस्वरूप यह लेख अमरीका की स्कोपस ग्रूप जर्नल्स में छापने के लिए जाएगा जो की विश्व विख्यात है। डाक्टर केपर ने इसमें बी ए बी काम बी एस सी कोर्सों पर सरकार की द्रष्टी केंद्रित की और शिक्षा प्रणाली में सुधार की गुहार लगाई। डाक्टर कपूर  एम बी ए और पी एच डी हैं और कॉरपोरेट तथा शिक्षा दोनो से जुड़े हैं। इन्होनें 3 यूनिवर्सिटी के पी एच डी के छात्रों को पढ़ाया है।  अपने पिछले 11 सालों के करियर में इन्होने 12 सम्मान प्राप्त करके अपने ज़िले का नाम रोशन किया हैं।

Previous articleभाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग दुखी : भूपेंद्र राणा
Next articleएसडी इंस्टीट्यूट में हवन से किया नए का सत्र शुभारंभ