यमुनानगर। दिल्ली पब्लिक स्कूल नैशनल निशानेबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई को डीपीएस नाचाराम, सिकंद्राबाद, हैदराबाद में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 24 डीपीएस स्कूल ने भाग लिया, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, यमुनानगर से भी 3 खिलाड़ियों – गुरमन सिंह, तनवीर एवं नितिश कुमार ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों गुरमन सिंह ने स्वर्ण पदक और तनवीर ने रजत पदक प्राप्त किया और टीम इंवेट में भी डीपीएस यमुनानगर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। गुरमन सिंह, तनवीर एवं नितिश कुमार ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने जिले एवं विद्यालय का नाम रोशन किया और इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते तीनों खिलाड़ियों को विद्यालय के डायरेक्टर, पीएस राणा एवं प्रधानाचार्य, बी मुरली तथा शूटिंग कोच बलबीर सिंह एवं नवीन का विद्यालय पहुँचने पर हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन गोरव सिंह, वाइस-चेयरमैन, रामनिवास गर्ग एवं रोहित कुमार ने इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर रजनीश कालिया ने खिलाड़ियों व उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ये खिलाड़ी भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करके विद्यालय एवं अपने जिले का नाम रोशन करेंगे।