यमुनानगर। दिल्ली पब्लिक स्कूल जगाधरी में तीन दिवसीय ‘ऐनवाॅय-‘माॅडल यूनाइटेड नेशनज़ 2018’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जो इस पूरे क्षेत्र में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम का प्रथम दिवस था जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण सत्र का आगाज़ हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के लगभग 160 विद्यार्थी भाग ले रहेे हैं। इसमें छठी कक्षा से लेकर किसी भी कक्षा व आयुवर्ग के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, युवाओं को विश्वव्यापी समस्याओं के प्रति सचेत करना तथा अन्य देशों की संसदीय कार्यप्रणाली की जानकारी देना है। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर पीएस राणा तथा उप-प्रधानाचार्य सुमित जिं़दल ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।