यमुनानगर।अंबाला रोड स्थित ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल में ‘हिंदी दिवस’ का कार्यक्रम बडे हर्षोल्लास के
साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर कविताएँ सुनाकर सबका मन मुग्ध कर दिया। अध्यापिकाओं ने भी इस अवसर पर हिंदी के महत्त्व को प्रतिपादित करने वाली कविताओं के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए।
हिंदी अध्यापिका ने बताया कि हिंदी विश् में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भा-ुनवजयाा है जो भारत के अतिरिक्त अन्य अनेक देशो में भी बोली जाती है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बी0 मुरली, डायरेक्टर श्री पी0 एस0 राणा तथा उप-ंउचयप्रधानाचार्य श्री सुमित जिंदल ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ दी तथा बच्चों के कविता पाठ की सराहना कर उनका उत्साहवर्धन किया।